टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हमेशा युवाओं के रोल माॅडल रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी अपने कप्तान को सबसे बेहतर मानते हैं। अय्यर का कहना है विराट के अंदर शेर जैसी फुर्ती है।


नई दिल्ली (एएनआई)। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली सभी युवाओं के लिए एक आदर्श हैं क्योंकि वह कभी थकते नहीं हैं और हमेशा शेर की तरह ऊर्जावान बने रहते हैं। अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल के आधिकारिक हैंडल पर एक इंस्टाग्राम लाइव चैट कर रहे थे। अय्यर ने कहा, "जब भी वह (कोहली) मैदान पर जाते हैं तो ऐसा महसूस करते हैं कि वह अपना पहला गेम खेल रहे हों। वह कभी भी थकते नहीं है। वह हमेशा शेर की तरह ऊर्जावान रहता है। आप एक अलग बॉडी लैंग्वेज देखते हैं।'कोहली हैं युवाओं के रोल माॅडल


चैट के दौरान अय्यर ने कहा, "जब वह अपने साथियों से बात करते हैं या तारीफ करते हैं, तो यह वास्तव में एक अभूतपूर्व एहसास होता है। वह सभी युवाओं के लिए एक रोल मॉडल होते हैं।' इस साल की शुरुआत में, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज में, अय्यर के नाम दो अर्धशतक और एक शतक था। अय्यर 217 रन बनाने में सफल रहे और यह तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में चार नंबर के भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है।नंबर चार पर फिट हुए अय्यर

अय्यर ने कहा, "अगर आप उस स्थिति में एक साल से भारत के लिए खेल रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपने इसे सील कर दिया है। इसके बारे में अधिक सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए।" बता दें अय्यर भारत के नंबर चार के बल्लेबाज बनते जा रहे। इस क्रम के बैट्समैन को लेकर टीम इंडिया में 2019 वर्ल्डकप से पहले से तलाश हो रही थी। हालांकि अब जाकर अय्यर के रूप में भारत को एक भरोसेमंद बल्लेबाज मिल गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari