शनिवार को आईपीएल10 में फिनिशर के अपने रोल के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने पूरा न्‍याय किया। सिर्फ यही नहीं ऐसा करते हुए उन्‍होंने पुणे सुपरजाइंट को सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से जीत दिला दी। मैच के आखिरी ओवर में चौका मारकर जीत दिलाने वाले माही की इस बेहतरीन पारी की बदौलत पुणे टीम ने हैदराबाद के 177 रन के लक्ष्‍य को शानदार तरीके से छू लिया। ऐसा करते हुए मैच की आखिरी गेंद पर उन्‍होंने टीम को जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन पर रॉयल चैलेंजर्स बैग्‍लौर संग इंडियन क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीकन सुपरस्‍टार एबी डिविलियर्स ने उनको खास तरीके से बधाई दी है। क्‍या है वो खास तरीका आइए देखें।


राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को मैच के आखिरी ओवर में चौका मारकर जीत दिलाने वाले धोनी ने एक बार फिर से अपने फैन्‍स का दिल जीत लिया है। उनकी इस अदा पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स समेत कई दिग्‍गज क्रिकेटर्स ने उनको मुबारकबाद दी है। इनमें से धोनी के लिए कोहली का स्‍पेशल ट्विट आपकी भी आंखें भर देगा। वैसे सिर्फ यही नहीं पुणे टीम के मालिक के भाई हर्ष गोयंका भी अब इस असली चैम्‍पियन को पहचान चुके हैं। याद दिला दें कि ये वही हर्ष गोयंका हैं जो बीते दिनों धोनी को लेकर कुछ निगेटिव बयान देने को लेकर चर्चा में थे। आइए ट्विट्स के जरिए देखें, पुणे टीम के इस कप्‍तान को किसने और कैसे माना चैम्‍पियन।


1 . विराट कोहली कहते हैं कि हर बार की तरह उतने ही कॉन्‍फिडेंस से इस बार भी उन्‍होंने अपनी टीम को वैसे ही जीत दिलाई है। क्‍या बात है चैम्‍पियन के इस शॉट की। मजा आ गया देखकर। 2 . वहीं एबी डिविलियर्स ने ट्विट किया है कि एम एस धोनी ने आखिरी ओवर में मैच को जैसे ट्रीट किया है, उसको देखना किसी भी क्रिकेटर के लिए सौभाग्‍य की बात है।

3 . इस क्रम में वीरेंद्र सहवाग का ट्विट पढ़कर तो आपको मजा ही आ जाएगा। इन्‍होंने शुरुआत की है 'अनहोनी को होनी कर दे...'। धोनी का आखिरी शॉट वाकई ब्रिलियंट, जबरदस्‍त था। 4 . रवीचंद्रन अश्‍विन लिखते हैं कि वो भी धोनी जैसे शॉट को मैदान पर आजमाने की पूरी कोशिश करेंगे। वाकई वह चैम्‍पियन वाला शॉट था। 5 . मोहम्‍मद कैफ ने लिखा कि एक महान आदमी हमेशा अपनी टीम के पीछे होता है। ऐसे में उसकी कुछ चीजें ही आखिर में ज्‍यादा खुशी दे देती हैं। 6 . हर्ष गोयंका लिखते हैं कि धोनी की इनिंग्‍स काफी कुछ सिखाने वाली थीं। उनको वापस फॉर्म में देखकर बहुत खुशी हो रही है। वाकई, हर कोई उनके जैसा बेहतरीन फिनिशर नहीं हो सकता। 7 . बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर ट्विट करते हैं कि सोया हुआ शेर अब जाग गया है। इसलिए कभी भी किसी महान आदमी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। कल भी धोनी की परफॉर्मेंस बेस्‍ट थी, आज भी हैं और आगे भी हमेशा रहेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Inextlive Desk