इंग्‍लैंड दौरे का तीसरा मैच हारने के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में भी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को नुकसान हुआ है. दरअसल इन दोनों खिलाडि़यों को खराब फॉर्म के चलते आईसीसी की रैंकिंग में कुछ प्‍वाइंट्स का नुकसान हुआ है.

आईसीसी रैंकिंग में भी नुकसान
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को कुछ अंक गंवाने पड़े हैं. नई टेस्ट रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली एक अंक के नुकसान के साथ ही 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि उनकी रैंकिंग डाउन हो गई हैं लेकिन वह अब भी टेस्ट क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं.

साउथहैंपटन टेस्ट ने बिगाड़ा खेल

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की रैंकिंग को नुकसान पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान साउथहैंप्टन टेस्ट का रहा. इंग्लैंड ने हाल में खेला गया मैच जीत कर इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है क्योंकि सीरीज का पहले मैच ड्रॉ होने के बाद भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट जीत लिया था. हालांकि इस टेस्ट से अजिंक्य रहाणे को फायदा हुआ है. अब वह टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग में 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथहैंप्टन टेस्ट में रहाणे ने 54 रन और 52 रनों की नाबाद पारी खेली.

गेंदबाजों को भी हुआ फायदा

इस रैंकिंग में गेंदबाजों को भी फायदा पहुंचा है. इन बॉलर्स में रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार का नाम लिया जा सकता है. नई रैंकिंग में जडेजा 28वें स्थान से 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं और कुमार 34वें स्थान से 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस रैंकिंग में टॉप गेंदबाज साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन हैं और बल्लेबाजों में एबी डिबिलियर्स ने अपना दबदबा कायम रखा है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra