क्रिकेट की प्रतिष्ठित विस्डन मैग्जीन ने दशक की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम बनाई है। जिसमें एमएस धोनी को जगह नहीं मिली हालांकि इसमें सिर्फ दो भारतीयों को शामिल किया गया है। आइए जानें कौन हैं वो...


लंदन (पीटीआई)। विस्डन की दशक की टी-20 टीम में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया है। 11 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी शामिल है। इसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच को दशक की इस टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं इसमें दो अन्य ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉटसन और ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं। इसके अलावा दो इंग्लिश क्रिकेटर - जोस बटलर और डेविड विली, दो अफगानिस्तान ऑलराउंडर - मोहम्मद नबी और राशिद खान, और दो और ऑस्ट्रेलियाई हैं। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को भी एकादश में जगह मिली है।कोहली को इसलिए रखा गया टीम में


कोहली के बारे में विस्डन ने कहा, 'घरेलू टी 20 क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड खराब है, हालांकि टी 20 इंटरनेशनल के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। पिछले एक दशक में टी-20 में कोहली सबसे ज्यादा 53 के औसत वाले खिलाड़ी हैं। पेस और स्पिन के खिलाफ विराट काफी मजबूत हैं। और विकेटों के बीच तेजी कोहली को नंबर 3 पर एक आदर्श खिलाड़ी बनाती है।' विस्डन ने अपनी वेबसाइड में कहा, 'अगर शुरुआती विकेट गिर जाते हैं तो कोहली न सिर्फ पारी को संभालते हैं बल्कि अच्छा स्टार्ट मिलने पर वह तेजी से रन बनाने में भी सक्षम हैं। बता दें कोहली, जो 21,444 रन के साथ सभी समय के प्रमुख रन-स्कोरर की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, उन्हें विस्डन टेस्ट और दशक की एकदिवसीय टीमों में भी शामिल किया गया था, इसके अलावा विस्डन की दशक के पांच क्रिकेटरों की सूची में नाम शामिल है, जिसमें स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं। बुमराह के चुनने की यह है वजह

विराट कोहली, जो वर्तमान में ICC टेस्ट और ODI दोनों ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग की दशक की ऑल-स्टार टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में भी चुना गया था। जबकि कोहली को बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए विस्डन की टी 20 आई टीम में चुना गया था, बुमराह को एक शानदार डेथ बॉलर होने के लिए उनकी शानदार इकोनाॅमी के कारण गेंदबाजी अटैक में जगह मिली। विस्डन ने बुमराह के बारे में कहा, "बुमराह की कुल इकॉनमी रेट, डेल स्टेन के बाद, तेज गेंदबाजों में दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ है। बुमराह के बारे में उन्होंने कहा, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक टी 20 आई में 51 सहित कुल 216 विकेट लिए हैं।यह आँकड़ा तब अधिक प्रभावशाली होता है जब आप समझते हैं कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी का अधिकतर हिस्सा डेथ ओवरों में किया था।विस्डन की दशक की टी-20 टीमएरोन फिंच (कप्तान), काॅलिन मनरो, विराट कोहली, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari