आईसीसी ने वनडे में टॉप 10 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली नंबर 1 पर हैं वहीं गेंदबाजी में यह भारतीय सबसे ऊपर है।


कानपुर। सीमित ओवरों के खेल में भारतीय खिलाड़ियों की बादशाहत अभी भी जारी है। सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वनडे में टॉप 10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें दोनों ही जगह भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस बार भी नंबर एक पर बरकरार हैं। आईसीसी की रैकिंग के मुताबिक, 29 साल के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सबसे ज्यादा 884 अंक हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित के 842 अंक हैं।टॉप 5 में तीन भारतीय हैं शामिल


वनडे में टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा 5वें नंबर पर टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन का नाम आता है। धवन के 802 अंक हैं। बता दें हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में धवन ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।गेंदबाजी में बुमराह हैं नंबर 1

आईसीसी की टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो इसमें भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ऊपर हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह के 797 अंक हैं, उनसे नीचे अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं। वहीं तीसरा नंबर फिर एक भारतीय गेंदबाज का है, यह कोई और नहीं बल्कि भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव हैं। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने काफी लंबी छलांग लगाकर तीसरा पायदान हासिल किया है।टीम इंडिया में कौन रहेगा या नहीं, इसका फैसला सलेक्शन कमेटी नहीं ये शख्स करता हैमैच के दौरान अपने एब्स देख रहे थे कोहली, इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के भी हैं सिक्स पैक एब्स

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari