क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बीते एक दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट व वनडे टीम का एलान कर दिया है। इसमें जहां टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को दी है। वहीं दशक की वनडे टीम का कप्तान एमएस धोनी को बनाया है।

मेलबर्न (पीटीआई)। विराट कोहली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट ने दशक की टेस्ट टीम का कप्तान चुना है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कोहली टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में खुद को पाते हैं। 31 साल के कोहली पिछले एक दशक में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। वह पहले ही 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं और अब बस रिकी पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) से पीछे हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली, सभी प्रारूपों में 50 से अधिक के औसत के साथ रिकी पोंटिंग (27,483) और तेंदुलकर (34,357) से पीछे हैं। विराट इस समय 21,444 रन के साथ सभी समय के प्रमुख रन-स्कोरर की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

Do you agree with our selections? 🤔
Check out the justification and the honourable mentions here: https://t.co/csLd9HAhae pic.twitter.com/Dcp7k4yiOY

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2019


यह है दशक की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
भारत के कप्तान ने दुनिया भर में रन बनाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया उनके लिए एक विशेष स्थान रहा है, उन्होंने यहां नौ शतक (टेस्ट में छह, वनडे में तीन) लगाए हैं। यही नहीं विराट इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वैसे आपको बता दें पिछले एक दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में विराट कोहली इकलौत भारतीय खिलाड़ी हैं। दशक के टेस्ट इलेवन में अन्य लोगों में शामिल हैं, एलेस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन।

Only one Aussie makes our ODI Team of the Decade...https://t.co/nYpzA4pmBk

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2019
दशक की बेहतरीन वनडे टीम

अब वनडे टीम की बात करें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व धोनी को सौंपा है। जिन्होंने 2007 में भारत को टी-20 और 2011 में 50-50 ओवर का वर्ल्डकप भारत को जितवाया है। इसके अलावा रोहित शर्मा जिनके लिए साल 2019 काफी यादगार रहा, वह भी दशक की वनडे टीम का हिस्सा हैं। रोहित ने इस विश्व कप में पांच शतक लगाए थे। रोहित को हाशिम अमला के साथ टीम में सलामी बल्लेबाजों में से चुना गया है। कोहली निर्विवाद रूप से तीसरे नंबर पर हैं, इसके बाद डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, धोनी, राशिद खान, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari