भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही। हालांकि पहले सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला जाएगा। मगर कोहली एंड टीम सफेद गेंद की बजाए रेड और पिंक बाॅल से प्रैक्टिस में जुटी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। कंगारुओं के खिलाफ उन्हें पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है लेकिन कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने के टेस्ट पर ध्यान केंद्रित किया। यही वजह है कि टीम इंडिया ने मंगलवार को सिडनी में लाल और गुलाबी गेंदों से टेस्ट प्रैक्टिस की। तीनों वर्गों के शीर्ष बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अभ्यास सत्र में भाग लेते देखा गया।

Love test cricket practice sessions ❤️💙 pic.twitter.com/XPNad3YapF

— Virat Kohli (@imVkohli) November 17, 2020

लाल गेंद से प्रैक्टिस करती टीम
कोहली ने ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदों का सामना करते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को लेकर विराट काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि विराट सफेद गेंद की बजाए टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस कर रहे। वैसे विराट सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटने से पहले, एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे।

शमी पर काफी निर्भर है टीम इंडिया
एक अन्य वीडियो में, जिसे बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया गया उसमें शमी और सिराज को गेंदबाजी करते देखा गया। 30 वर्षीय शमी, जिन्होंने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे, वह भारतीय टीम के तीनों फाॅर्मेट का हिस्सा हैं। सिराज, जो केवल टेस्ट टीम में हैं, उनसे भी टीम को बहुत उम्मीद होगी। 26 वर्षीय सिराज, जिन्होंने एक वनडे और तीन टी 20 आई खेले हैं, ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नौ मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

The master and his apprentice
When @MdShami11 and Siraj bowled in tandem at #TeamIndia's nets. Fast and accurate! 🔥🔥 pic.twitter.com/kt624gXp6V

— BCCI (@BCCI) November 17, 2020

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर होगा टेस्ट
आईपीएल के दौरान धीमी यूएई पिचों पर खेलने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कंगारु गेंदबाजों का सामना करना होगा।एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैच 27 और 29 नवंबर को एससीजी में खेले जाएंगे, उसके बाद दो दिसंबर को कैनबरा में तीसरा होगा। 4 दिसंबर को पहला T20I, कैनबरा में भी खेला जाएगा जबकि अंतिम दो टी-20 6 और 8 दिसंबर को SCG में खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari