कोलकाता टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने इस मैच में शानदार 104 रन बनाए। विराट ने छक्‍के के साथ अपना शतक पूरा किया। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय कप्‍तान बन गए हैं।


कोहली ने लगाई शतकों की हॉफसेंचुरीकोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा़। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बना लिए। मैच की दूसरी पारी में कोहली ने 104 रन बनाए, यह उनका 18वां टेस्ट शतक था। इसके साथ ही विराट ने अपने 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। छक्का मारकर शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान :एमएस धोनी :साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में धोनी ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया था।मो. अजहरुद्दीन :
सबसे पहले यह कारनामा अजहर ने किया था। सन 1988 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari