इन दिनों राजकोट में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्‍ट सीरीज राजकोट में खेली जा रही है। जिससे इस दौरान पहले टेस्ट के चौथे दिन भी हिट विकेट आउट हो गए। कोहली टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। वहीं एक भारतीय बल्‍लेबाज के रूप में हिट विकेट होने वाले 22वें बल्लेबाज हैं। आइए जानें कोहली के इस हिट आउट के बारे में....

पवेलियन लौट गए
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से हर किसी को उम्मीद थी। हालांकि इस दौरान वह मैदान पर जयादा देर नहीं टिक सके। कोहली 40 के निजी स्कोर पर वह पवेलियन लौट गए। इस दौरान वह लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर हिट विकट जो हुए थे। आदिल की गेंद पर मारने के बाद जैसे ही वह रन लेने के लिए दौड़े तभी उनका पैर स्टम्पस से जा टकराया। जिसके बाद हिट विकेट आउट हो गए। हालांकि विराट कोहली ने इसके बाद भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।



22वें भारतीय बल्लेबाज

कप्तान विराट कोहली कोहली भारत की तरफ से टेस्ट में हिट विकेट होने वाले 22वें बल्लेबाज हैं। वह वन डे में भी हिट विकेट आउट हो चुके हैं। वहीं कप्तान के रूप में दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इसके पहले इस सूची में अमरनाथ का नाम शामिल था। 1949 में लाला अमरनाथ मद्रास की पिच पर खेलते हुए हिट विकेट आउट हुए थे। इसके अलावा अब तक नयन मोंगिया टेस्ट और एकदिवसीय में हिट विकेट होने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। मोहिंदर अमरनाथ, वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra