इंडियन कैप्टन विराट कोहली खेल के इतिहास में एक साथ टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग्स में 900 प्वॉइंट्स के आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली की यह रैंकिंग उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर बनाई गई है।


कोहली का विराट अवतारकोहली साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद एक साथ वनडे और टेस्ट रैंकिंग में 900 प्वॉइंट्स के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह खेल के दोनों फॉर्मेट्स में 900 प्वॉइंट्स को पार करने वाले सिर्फ पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं। दूसरी तरफ, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में ज्वॉइंटली टॉप पर पहुंचने में सफल रहे। बुमराह आठ विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे से ज्वॉइंटली टॉप पर हैं। जिंबॉब्वे के खिलाफ  सिरीज में 4-1 की जीत के दौरान 16 विकेट हासिल करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी बुमराह के साथ ज्वॉइंटली टॉप पर हैं। धवन टॉप-10 में शामिल-इंडियन ओपनर शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिरीज में 323 रन बनाने के बाद 10वें स्थान के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।


-इंडियन स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ  17 विकेट के साथ लेग स्पिनर चहल आठ स्थान के फायदे से 21वें, जबकि इतने ही विकेट्स के साथ कुलदीप 15 स्थान के फायदे से 47वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

-शारजाह में सोमवार को अंतिम मैच में 43 रन सहित दो पारियों में 51 रन बनाने की बदौलत राशिद टॉप-5 आलराउंडर्स में शामिल हो गए हैं। -इंडिया के खिलाफ  पहले वनडे में 120 रन की पारी से साउथ अफ्रीका के फाफ  डु प्लेसिस एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।  मजाक-मजाक में लड़ने लगे दो खिलाड़ी, एक भारत का तो दूसरा द.अफ्रीका काटीम रैंकिंग में इंडिया भी टॉप परइंडिया 123 प्वॉइंट्स के साथ वनडे टीम रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। साउथ अफ्रीका 117 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे, जबकि इंग्लैंड 116 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।  अफगानिस्तान ने टीम रैंकिंग में जिंबॉब्वे को पीछे छोड़ दिया है। अफगानिस्तान की टीम 55 प्वॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर है जबकि जिंबॉब्वे के 50 प्वॉइंट्स हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari