टीम इंडिया के धुरंधर बल्‍लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन स्‍थान हासिल कर लिया है। कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज एरोन फिंच को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी पर कब्‍जा किया।

ऑस्ट्रेलिया में गरजा कोहली का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़कर ये स्थान हासिल किया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में कुल 199 रन बनाए। उन्होंने तीन मैचों में क्रमश: 90*, 59* और 50 रन की पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 3-0 से हराया। कोहली को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

टॉप 10 में इकलौते भारतीय

कोहली से पहले इस रैंकिंग में फिंच नंबर वन थे, उनके 892 अंक थे। उन्होंने 14 अंक हासिल किए। मगर कोहली ने शानदार प्रदर्शन के बलबूते 47 अंक हासिल करते हुए फिंच को पछाड़ा। भारत के सुरेश रैना तीन स्थान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंचे। ओपनर रोहित शर्मा 16वें क्रम पर है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ आखिरी दो टी-20 नहीं खेलने का नतीजा भुगतना पड़ा। वॉर्नर छह स्थान के नुकसान के साथ 18वें क्रम पर पहुंचे हैं।
यह है टॉप 10 बल्लेबाज :-
1. विराट कोहली (भारत)
2. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
3. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
4. फ्रांस डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)
5. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
6. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
7. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
8. हैमिल्टन मसाकजादा (जिंबाब्वे)
9. मोहम्मद शहजाद (यूएई)
10. कुशाल परेरा (श्रीलंका)

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari