भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे विराट कोहली ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में ही अपने पुराने स्‍थान पर जगह बनाई हुई है. इस रैंकिंग में कोहली ने 862 अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही पहले स्‍थान पर एबी डिविलियर्स मौजूद बने हुए हैं.


कायम है कोहली का जलवाटेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी पुरानी जगह पर कब्जा बनाया हुआ है. दरअसल विराक कोहली पिछले काफी समय से आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर बने हुए हैं. ताजा रैंकिंग में भी विराट कोहली ने 862 अंक कमाकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. हालांकि वह 25 अंकों से एबी डिविलियर्स से पीछे रह गए. इस रैंकिंग में शिखर धवन पांचवे स्थान और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दसवें स्थान पर मौजूद हैं.टॉप टेन बॉलर्स में बस दो भारतीय
आईसीसी वनडे रैंकिंग में बॉलर्स की रैंकिंग में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं. इनमें भुवनेश्वर कुमार नौवे स्थान और रवींद्र जडेजा दसवें स्थान पर मौजूद हैं. उल्लेखनीय है कि वनडे रैंकिंग में जल्द ही एक नया उलटफेर देखने को मिलेगा क्योंकि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वनडे ट्राई सीरीज खेलने वाले हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका संडे से सात मैचों की वनडे सीरीज खेलना शुरू करेंगे. इन सीरीजों के बाद रैंकिंग में बड़े बदलाव आने की संभावना है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra