स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर हाल ही में लखनऊ में खेले गए मैच में आपस में भिड़ गए है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले में अब यूपी पुलिस की भी एंट्री हो चुकी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है। पढ़ें आईपीएल इतिहास में कोहली के बड़े विवाद...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर सोमवार को आपस में भिड़ गए। इसम मामले में दोनों खिलाड़ियों पर आईपीएल ने मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। वहीं अब इस मामले में यूपी पुलिस की भी एंट्री हो गयी है। यूपी पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "हमारे लिए कोई भी मामला 'विराट' (बड़ा) और 'गंभीर' (गंभीर) नहीं है। किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन के लिए 112 नंबर डायल करें। हालांकि यह पहली बार नहीं है। विराट कोहली पहले भी कई बार अपने एग्रेशन के कारण विवादों में आ चुके हैं। इस विवाद के बाद विराट कोहली के पुराने विवाद फिर से ताजा हो गए हैं।

बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6

— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023

गंभीर से नोक-झोक
गाैतम गंभीर व विराट कोहली के बीच साल 2013 में भी विवाद हो चुका है। उस समय गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान थे। वहीं विराट कोहली आरसीबी के कप्तान थे। विराट कोहली आउट होने के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे तभी गौतम गंभीर से कहासुनी हो गई। हालांकि बाद में अंपायरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

डेविड वॉर्नर से भिड़ गए
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली व हैदराबाद के डेविड वॉर्नर के बीच 2016 में अनबन हुई थी। दोनों के बीच मैदान पर ही काफी देर तक बहस होती रही। इस मामले में भी बाद में दोनों पर जुर्माना लगाया गया।

क्रॉच ग्रैब सेलिब्रेशन
कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2019 में आरसीबी मैच के दौरान विकेट का जश्न मनाते हुए अपना क्रॉच पकड़े हुए कैमरे में कैद हुए थे। इस घटना ने विवाद को जन्म दिया और प्रशंसकों और विशेषज्ञों द्वारा समान रूप से इसकी आलोचना की गई। कई लोगों ने टिप्पणी की कि कोहली की हरकतें अनुचित और अपमानजनक थीं।

गेल को टीम में ना शामिल करना
आईपीएल के 2012 सीजन में RCB के क्रिस गेल को पहले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। फैंस ने विराट कोहली की खूब आलोचना की। इसके बाद टीम में गेल शामिल हुए। उन्होंने 15 मैचों में 733 रन बनाए, जिसमें पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 175 रन शामिल थे।

Posted By: Shweta Mishra