ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ा और वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कैनबरा (आईएएनएस)। भारत के कप्तान विराट कोहली बुधवार को वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली मनूका ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 23 रन बनाते ही इस मील के पत्थर तक पहुंच गए। भारतीय कप्तान ने 12,000 एकदिवसीय रन बनाने के लिए 242 पारियां (251 मैच) खेली हैं, जो दिग्गज सचिन तेंदुलकर की तुलना में 58 कम हैं। सचिन को इस रिकाॅर्ड तक पहुंचने के लिए 300 एकदिवसीय पारियों (309 मैचों) खेलनी पड़ी थी।

12000 ODI runs for King Kohli 👑
He's the fastest to achieve this feat 🔥🔥#TeamIndia pic.twitter.com/5TK4s4069Y

— BCCI (@BCCI) December 2, 2020

लगभग 60 की औसत से रन बना रहे कोहली
कोहली का एकदिवसीय फाॅर्मेंट में औसत 60 के करीब है, जो उन्होंने वर्षों में अपना वर्चस्व बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि उन्होंने वनडे में 12,000 रन बनाने के लिए 314 पारियां (323 मैच) ली थीं। उनके बाद कुमार संगकारा (336 पारियां, 359 मैच), सनथ जयसूर्या (379 पारियां, 390 मैच) और महेला जयवर्धने (399 पारियां, 426 मैच) हैं।

1️⃣2️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs for Virat Kohli 🔥
He has become the fastest batsman to reach the milestone, in just 242 innings 🤯 #AUSvIND pic.twitter.com/H0XlHjkdNK

— ICC (@ICC) December 2, 2020

तोड़ते जा रहे हैं सचिन का रिकाॅर्ड
कोहली ने भारत के लिए 86 टेस्ट और 82 टी 20 मुकाबले भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 7,240 और 2,794 रन रन बनाए हैं। हाल ही में, वह 250 एकदिवसीय प्रदर्शन करने वाले नौवें भारतीय क्रिकेटर बने। उन्होंने अब तक प्रारूपों में 21,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे अधिक एकदिवसीय मैच बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। 47 वर्षीय तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर में 463 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 49 शतकों की मदद से 18,426 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने 200 टेस्ट और 1 टी 20 आई में क्रमशः 15,921 और 10 रन बनाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari