भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में केपटाउन के ग्राउंड पर शानदार शतक जड़ा। एक बार फिर से उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर का 34वां शतक लगाया है। खास बात ये है कि द. अफ्रीकी की सरजमीं पर ये उनका दूसरा शतक था। छह वनडे मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने पहला शतक लगाया था। उन्होंने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बनाये हैं आईए उनपर नजर डालते हैं।


विराट का 12वां शतकविराट ने इस मुकाबले में बतौर कप्तान 12वां शतक लगाया है। इसी तरह उन्होंने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। विराट ने डरबन में खेले गए पहले वनडे में शतक लगाकर गांगुली के शतकों की बराबरी की थी। लेकिन उन्होंने तीसरे वनडे में एक बार फिर शतक जड़कर सौरव गांगुली को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में अभी एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर हैं। दोनों ने कप्तान रहते 6-6 वनडे शतक लगाए हैं।

विराट के शतक पर अनुष्का ने एक बार फिर बरसाया प्यार, शेयर की ऐसी तस्वीरछह बार 300 से अधिक रन बनाने का कारनामा


विराट ने इस सीरीज को मिलाकर अभी तक छह बार द्विपक्षीय सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़, क्विंटन डि कॉक और रोहित शर्मा हैं. इन्होनें 4-4 बार ये कारनामा किया है।150 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

बता दें कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके सरजमीं पर 150 रन से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। इनसे पहले रिकी पॉन्टिंग ने सिर्फ ऐसा कारनामा किया था।

Posted By: Mukul Kumar