आज 24 फरवरी से एशिया कप टी-20 मैच का आगाज होने जा रहा है। इस मैच आज मेजबान टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में इस मैच से पहले पूर्व संध्‍या पर विराट कोहली ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की। हालांकि इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी कमजोरी भी बताई। उनका कहना है कि वह बड़े छक्‍के नहीं लगा सकते इसलिए चौंकों से काम चलाते हैं।

प्रदर्शन काफी शानदार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों गिने जाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कल शाम को अपनी टीम की काफी तारीफ की। उनका कहना है कि आजकल एशिया कप से पहले उनकी टीम अच्छी स्िथति में हैं। उन्हें अपने प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना होगा। इसके साथ ही डटकर सामना करने की हिम्मत दिखानी होगी। इसके अलावा भारतीय उप कप्तान ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जमकर तारीफ की। विराट कोहली के मुताबिक तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर का प्रदर्शन भी काफी शानदार है। उन्होंने भारत के पिछले दौर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इन सब बातों के साथ ही उपकप्तान विराट कोहली ने अपने बारे में भी कई रहस्यों का खुलासा किया।
कमजोरी नही बनने दी
विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने अपने खेल में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां उन्हें समझौता करना पड़ा। वह बड़े बड़े छक्के लगाने में कम सफल हुए। अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में केवल 27 छक्के लगाए हैं। हालांकि उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नही बनने दी। उन्होंने चौकों को अपने लक्ष्य में शामिल किया। आज वह हर मैच में चौके लगाने का प्रयास करते हैं। शायद इसीलिए अब तक उन्होंने अपने नाम पर 127 चौके दर्ज कराए हैं। इसके आगे भी वह चाहते हैं कि इससे और अधिक चौके लगाने का रिकार्ड उनके नाम पर दर्ज हो।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra