साल 2016 में क्रिकेट के इस धुरंधर बल्‍लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कुछ रिकॉडर्स में तो इस बल्‍लेबाज की क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी की है। जनाब हम बात कर रहे हैं इंडियन टीम के कप्‍तान विराट कोहली की जिन्‍होंने इस साल कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। सुनील गावस्‍कर ने कहा था कि अगर आप को एक अच्‍छा खिलाड़ी बनना है तो आप के पास टैलेंट होना जरूरी है पर अगर आप महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं तो आप के पास विराट कोहली जैसे एटिट्यूड होना चाहिए।


जड़ा 26वां शतकविराट कोहली सीरीज दर सीरीज नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। मोहाली में भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोहली के बल्ले से एक सधी हुई पारी निकली और उन्होंने अपने वनडे करियर का 26वां शतक लगाया। मौजूदा दौर के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में शतकों के मामले में कोहली सबसे ऊपर हैं। 8 मैचों में 560 रन कोहली ने 62 मैच में 14 विजयी शतक लगाया तो सचिन ने 127 मैच में 14 विजयी शतक बनाए। वैसे 2016 कोहली के लिए शानदार रहा है। बात अगर टेस्ट की करें तो में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों की शानदार पारी खेली है। विराट ने टेस्ट मे कुल 8 मैच खेले और उसमें 56 के औसत से 560 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra