टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए यह दशक बेमिसाल रहा। पिछले 10 सालों में विराट ने रनों का अंबार लगाया। कोहली के बल्ले से शतक और अर्धशतक निकले। आइए जानें उन आठ रिकाॅर्ड्स के बारे में जिसमें पहले नंबर पर सिर्फ विराट कोहली का नाम है।


कानपुर। साल 2019 खत्म होने वाला है, इसी के साथ एक दशक की समाप्ति हो जाएगी। यह दशक विराट कोहली के नाम रहा। विराट ने साल 2010 से लेकर 2019 तक वनडे में कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए। इसमें सबसे ज्यादा वनडे रन से लेकर शतक तक, कोई भी आंकड़ा देखिए हर जगह विराट का नाम सबसे ऊपर होगा। सबसे ज्यादा मैचटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था मगर इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर को रफ्तार साल 2010 में दी। पिछले एक दशक में कोहली ने बल्लेबाजी में विराट अवतार अपनाया और जमकर रन बनाए। इस दशक में विराट ने कुल 227 वनडे मैच खेले। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए मैचों की सर्वाधिक संख्या है।सबसे ज्यादा रन


विराट ने पिछले 10 सालों में न सिर्फ सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले बल्कि रन भी बनाए। कोहली ने वनडे करियर में अभी तक 11609 रन बनाए हैं, जिसमें से 11125 रन तो उन्होंने पिछले एक दशक में बनाए। पिछले 10 सालों में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं।सबसे ज्यादा शतक

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को इस दशक सेंचुरी मास्टर कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। विराट ने वनडे में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से कुल 42 शतक निकले। इस लिस्ट में विराट के आंकड़ों के नजदीक भी कोई नहीं है।सबसे ज्यादा अर्धशतकसाल 2010-19 तक विराट ने वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से कुल 52 हाॅफसेंचुरी निकली। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एकदिवसीय क्रिकेट में विराट के बराबर या उससे ज्यादा अर्धशतक नहीं लगा पाया है।सबसे ज्यादा चौकेविराट कोहली की बल्लेबाजी की खासियत है कि वह सिचुएशन के हिसाब से गियर बदल लेते हैं। टी-20 में जहां वहं लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं वहीं वनडे जैसे क्रिकेट में टाइमिंग से शाॅट लगाकर चौका पाते हैं। यही वजह है कि एक दशक में वनडे में सबसे ज्यादा चौके विराट के नाम हैं। विराट ने पिछले दस साल में कुल 1038 चौके लगाए।सबसे ज्यादा पकड़े कैच

विराट कोहली सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज और कप्तान ही नहीं बेहतरीन फील्डर भी हैं। विराट मैदान में किसी भी कोने में हो, फील्डिंग करते हुए अपना 100 प्रतिशत देते हैं। शायद इसीलिए एक दशक में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच विराट कोहली ने पकड़े हैं। इस दौरान विराट ने वनडे में कुल 117 कैच पकड़े।सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैचविराट सिर्फ टीम लीडर नहीं बल्कि मैच विनर भी हैं। विराट ने पिछले दा सालों में न जाने कितनी बार मैच विनिंग पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इसीलिए विराट एक दशक में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने। विराट ने 2010-19 तक कुल 35 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते।सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीजसिर्फ मैन ऑफ द मैच अवार्ड ही नहीं सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात हो, तो विराट का नाम यहां भी टाॅप पर है। कोहली ने पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा 7 मैन ऑफ द सीरीज जीती।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari