केपटाउन टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार से सिर्फ भारतीय खिलाड़ी नहीं फैन भी आहत हुए। ऐसा ही एक फैन था विराट कोहली का। वह कोहली को जल्‍दी आउट होता देख बर्दाश्‍त नहीं कर पाया और उसने खुद को आग लगा ली जिससे उसकी जान चली गई।


63 साल के बुजुर्ग फैन की मौतखबरों के अनुसार 5 जनवरी की रात डीजल शेड के 63 साल के रिटायर्ड कर्मचारी बाबूलाल बैरवा घर में टीवी पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच देख रहे थे, भारतीय क्रिकेट टीम के जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरने पर उन्हें गहरा आघात लगा, लेकिन जब टीम के कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में आउट हुए तो वे इतने आहत हो गए कि उन्होंने खुद पर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग लगा ली। आनन-फानन में पत्नी और घर के बाहर खड़े लोगों ने आग बुझाई थी। आग से बाबूलाल का चेहरा, सिर और हाथ झुलस गया था। बाबू लाल को पुणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।कोहली का था जबर्दस्त फैन
आपको बता दें कि केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिससे इस फैन ने दुखी होकर खुद को आग लगा ली थी। वो मैच के दूसरे दिन भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच का प्रसारण टीवी पर देख रहे थे। यह मैच द. अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हरा कर जीत लिया है और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।फैन हो जाते भावुकभारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। दर्शकों में इतना जुनून है कि वो टीम की हार-जीत को पचा नहीं पाते। पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं, जब टीम की हार से आहत फैन सुसाइड तक कर लेते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari