भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। भारत की इस जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। नागपुर में विराट ने वनडे करियर का 40वां शतक ठोका था। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा। मेजबान भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में विराट एंड टीम की नजर तीसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इसके लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को नागपुर वनडे जैसा प्रदर्शन फिर दोहराना होगा। दरअसल कोहली ने दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था। इसी के साथ उनके नाम वनडे क्रिकेट में 40 शतक दर्ज हो गए। बताते चलें विराट कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन टीमों के खिलाफ सात या उससे ज्यादा शतक लगाए।विराट के नाम अनोखा रिकाॅर्ड


पिछले 10 साल से वनडे क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली दिनों-दिन नए मुकाम हासिल करते जा रहे। इधर उनके बल्ले से रन निकलते हैं और तमाम रिकाॅर्ड पीछे छूट जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा रिकाॅर्ड उनके नाम है जो वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया। विराट ने तीन टीमों के खिलाफ सात या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।ये है विराट के वनडे में 40 शतक -

विरोधी टीमवनडे शतक
श्रीलंका8
ऑस्ट्रेलिया7
वेस्टइंडीज7
न्यूजीलैंड5
साउथ अफ्रीका4
बांग्लादेश3
इंग्लैंड3
पाकिस्तान2
जिंबाब्वे1

body,div,table,thead,tbody,tfoot,tr,th,td,p { font-family:"Liberation Sans"; font-size:x-small } a.comment-indicator:hover + comment { background:#ffd; position:absolute; display:block; border:1px solid black; padding:0.5em; } a.comment-indicator { background:red; display:inline-block; border:1px solid black; width:0.5em; height:0.5em; } comment { display:none; } सचिन vs कोहली : सबसे जल्दी 40 वनडे शतक किसने लगाएये है कोहली का क्रिकेट ग्राॅफ, जानें गूगल पर कब सचिन से ज्यादा खोजे जाने लगे थे विराट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari