भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच आज शनिवार को जबर्दस्‍त मुकाबला होने वाला है। ऐसे में आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले से पहले टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को एक शानदार तोहफा दिया है। उन्‍होंने आमिर को तोहफे में अपना बल्ला दिया है।

एक दूसरे से दुआ सलाम की
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर आज दुनिया भर के किक्रेट प्रेमियों की निगाहे टिकीं है। ऐसे में दर्शकों की तरह दोनों टीमों के खिलाड़ी भी काफी एक्साइटेड हैं। इस बात का उदाहरण कल शुक्रवार को होने वाले अभ्यास सत्र के दौरान दिखा। विराट कोहली जब बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी और आमिर उनसे मिलने मैदान पर पहुंचे थे। इस क्रिकेट के अहम मुकाबले से पहले विराट कोहली और मोहम्मद आमिर के बीच काफी हंसी मजाक हआ। भारतीय टीम के ईडन गार्डन से रवाना होने से पहले इनकी हंसी ठिठोली आकर्षण का केंद्र रही। सबसे खास बात तो यह है कि मैदान पर पहुंचने से पहले आमिर और कोहली ने एक दूसरे से दुआ सलाम भी की।
कोहली ने वादा पूरा किया
इसके साथ ही काफी समय तक एक दूसरे से बातचीत भी की। इस दौरान विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर को अपना बल्ला तोहफे में दिया। वहींपाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट के हाथों से खुशी से बल्ले को लिया। हालांकि इसके थोड़ी देर बाद दोनों ही खिलाड़ी अपने अपने लक्ष्य की ओर चले गए। कहा जा रहा है कि एशिया कप के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली ने आमिर को तोहफे में अपना बल्ला देना का वादा किया था। जिससे कल एक सटीक समय पर कोहली ने आमिर को किया अपना वादा पूरा किया। गौरतलब है कि विराट कोहली और आमिर खान की दोस्ती काफी चर्चा में हैं। विराट कोहली कई बार आमिर की तारीफ भी कर चुके हैं।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra