टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कहने पर डे-नाइट टेस्ट खेलने पर सहमति दे दी है। यानी भारतीय फैंस को बहुत जल्द डे-नाइट टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है।


कोलकाता (पीटीआई)। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट खेलने पर मान गए हैं। भविष्य में टीम इंडिया रात में भी टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी। दादा ने गुरुवार को मुंबई में कोहली के साथ एक मीटिंग की जिसके बाद भारतीय कप्तान डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार हो गए। बता दें कोहली पहले इस प्रयोग को लेकर हमेशा मना करते आए थे। शुक्रवार को गांगुली ने ईडन गार्डन्स में सीएबी द्वारा अपने सत्कार के दौरान कहा, 'मुझे यह कहना चाहिए कि विराट कोहली इसके लिए सहमत हैं। पहले ऐसी खबरें आईं थी कि वह डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं, जोकि गलत है। भारत का कप्तान इसके लिए सहमत हैं। अब हम देखेंगे कि इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।'गांगुली के पास सिर्फ 9 महीने का है वक्त


स्टेडियम में दर्शकों को वापस लाने के लिए भारत के पूर्व कप्तान गांगुली टेस्ट में गुलाबी गेंद के हमेशा समर्थन में रहे हैं। मगर भारत ने अभी तक न तो गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेला न ही रात में टेस्ट। दादा ने आगे कहा, 'हम सभी इस बारे में सोच रहे हैं और हम इसके बारे में कुछ करेंगे। मैं डे नाइट टेस्ट में पूरा विश्वास रखता हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसा कब होगा। लेकिन जब तक मैं यहां  हूं, मैं इसके लिए जोर दूंगा।' वैसे आपको बता दें यदि गांगुली का कार्यकाल जुलाई से आगे नहीं बढ़ाया जाता है, तो डे-नाइट टेस्ट एक सपना ही रह जाएगा। क्योंकि अगले महीने भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद भारत अपने घर में अगले साल दिसंबर में ही टेस्ट खेलेगा। दादा पहले से रहे हैं गुलाबी गेंद के समर्थकएक टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष के रूप में, गांगुली इससे पहले दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद के साथ डे-नाइट मैच करवा चुके हैं। हालांकि घरेलू गेंदबाजों को एसजी टेस्ट की गुलाबी गेंदों की गुणवत्ता के बारे में शिकायतें थीं जिनका इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा उत्तर भारत में पड़ने वाली ओस के चलते स्पिनर्स इस गुलाबी गेंद को गि्रप नहीं कर पा रहे थे। खैर टेस्ट क्रिकेट में यह प्रयोग कब लागू किया जाएगा इसका इंतजार सभी भारतीय फैंस को होगा। अजहर ने भी दिया समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डे-नाइट टेस्ट आयोजित करने के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दावों का समर्थन किया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष खुश हैं कि कप्तान विराट कोहली भी बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ सहमति रखते हैं। अजहर ने शुक्रवार को कहा, 'यह अच्छा है अगर कप्तान दादा की तरह सहमत हैं। यह एक अच्छा प्रयोग है। आपको पता चल जाएगा कि जनता इसे पसंद करेगी या नहीं। इसे लागू किया जाना चाहिए।' अजहर, जो गांगुली के पहले अंतर्राष्ट्रीय कप्तान थे, उन्हें एक प्रशासक के रूप में उनकी भूमिका में बढ़ते हुए देखकर खुशी होती है। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं। वह बेहतरीन व्यक्तियों और उत्कृष्ट इंसानों में से एक हैं। हमने जितने भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जीते हैं, उन्होंने कई टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने अपने संदर्भ में क्रिकेट खेला है और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में मुझे भी उम्मीद है कि वह उम्मीद करेंगे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari