टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर 1000वीं पोस्ट की। इस पोस्ट को विराट ने काफी खास बनाया। विराट ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें दो विराट कोहली एक साथ मैदान में दिख रहे हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने प्रशंसकों के प्रति अपने प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है क्योंकि उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी 1000 वीं पोस्ट साझा की। विराट की ये पोस्ट अन्य पोस्ट से काफी अलग है। क्रिकेट जगत में फिलहाल एक ही विराट कोहली है मगर भारतीय कप्तान ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें दो कोहली नजर आ रहे। एक कोहली 12 साल पुराना है तो दूसरा साल 2020 का।

कोहली ने अपनी जर्नी को याद किया
विराट ने अपनी हजारवीं पोस्ट को खास बनाने के लिए अपनी करियर जर्नी को याद किया। विराट ने साल 2008 में टीम इंडिया में कदम रखा था और वह काफी युवा थे। साल दर साल विराट बेहतर होते गए और आज विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं। बस कोहली ने अपनी 2008 वाली और मौजूदा तस्वीर का कोलाॅज बनाकर पोस्ट किया। हालांकि ये तस्वीरें इतनी बेहतर तरीके से एडिट की गई, ऐसा लग रहा कि मैदान में दो विराट कोहली खेल रहे।

View this post on Instagram 2008 🤜🤛2020 . With many learnings along the way, I'm grateful for your love and support you guys have shown me. ♥️ Here's to the #1000thPost

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Jul 22, 2020 at 9:31pm PDT

सबसे अधिक फाॅलोवर्स वाले भारतीयों में से एक
कोहली 69.4 मिलियन फाॅलोवर्स के साथ इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फाॅलोवर्स वाले भारतीयों में से एक हैं। यही नहीं कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की शीर्ष -10 सूची में एकमात्र क्रिकेटर बने हुए हैं। 31 वर्षीय, जिन्होंने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, उन्होंने अब तक 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी 20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 7240, 11867 और 2794 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक (27 टेस्ट में और 43 वनडे में) हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज इस समय वनडे में नंबर 1 और टेस्ट में नंबर 2 पर है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari