प्रदेश मे युवाओं और महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने एक अनोखी योजना बनाई है। इस योजना के तहत कानपुर जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि वो यूथ आइकन भारतीय स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली से मतदान करने की अपील करवाएंगे। क्रिकेट का मैदान हो या युवाओं का दिल कोहली इन दिनो दोनो जगह काफी हिट हैं।


शहर मे होगी इंडियन क्रिकेट टीमकानपुर जिला प्रशासन ने कोहली से मतदान की अपील कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इजाजत मांगी है। बोर्ड की ओर से इजाजत मिलने पर जिला प्रशासन कोहली के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएगा। कानपुर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए 17 सितंबर को कानपुर आरही है। प्रशासन ने योजना बनाई है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा युवाओं के लिए दो मिनट का एक संदेश रिकार्ड करवाया जाएगा। बीसीसीआई की ओर से हां का इंतजार
युवाओं और महिलाओं को मतदान के लिए लुभाने वाला संदेश कुछ इस प्रकार होगा। युवा वर्ग और महिलायें मतदाता बनें और आगामी चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए घर से बाहर निकलें क्योंकि मतदान से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है। विराट कोहली की मतदाताओं को जागरूक करने की यह अपील रेडियो एफएम के जरिए शहर सहित पूरे प्रदेश मे प्रसारित कराई जाएगी। विराट के पोस्टर और बैनर भी शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे। अगर बीसीसीआई इजाजत देता है तो कोहली से दो मिनट का आडियो रिकार्ड कभी भी करवा लिया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra