टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें विराट ने बताया कि धोनी अपने लिए कभी नहीं खेलते।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे एमएस धोनी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। धोनी के संन्यास के फैसले ने बहुत लोगों को हैरान कर दिया। मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी माही की यादों में अभी तक खोए हैं। विराट ने रविवार को शाम को एक और वीडियो अपने टि्वटर पर पोस्ट किया। जिसमें वह जाहिर करते दिख रहे हैं कि धोनी कभी भी अपने लिए नहीं खेले। कोहली ने दो वीडियों में दिखाया कि माही उनके लिए कितने खास रहे हैं।

कोहली को फिर आई धोनी की याद
कोहली ने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर 1:10 मिनट का एक वीडियो साझा किया, जिसमें धोनी का अपनी टीम के प्रति समर्पण दिखाया गया। विराट ने लिखा, 'इन लम्हों के लिए धन्यवाद कप्तान। मैं आपको नहीं बता सकता कि हमारे बीच कितनी विश्वास, सम्मान और समझ थी। ये दो वीडियो उसके उदाहरण हैं। पहला वीडियो दर्शाता है कि वह कौन हैं, इतने गंभीर माहौल में भी खुद के लिए नहीं सोचते। वहीं दूसरे में उन पर भरोसा दिखाता है कि, हम सालों से एक-दूसरे के साथ बैटिंग कर रहे। मुझे बस उनकी काॅल पर भरोसा होता है और मैं आंख बंदकर दौड़ जाता हूं।'

कोहली को दिया था विजयी चौका मारने का मौका
पहला वीडियो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2014 के टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल का था, जिसमें कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। धोनी के पास विजयी रन मारने का मौका था, लेकिन उन्होंने 19 वें ओवर की अंतिम गेंद को रोक दिया और कोहली को मैच खत्म करने के लिए कहा। कोहली ने अंतिम ओवर में पहले गेंद पर एक चौका लगाया और भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कोहली 72 रन बनाकर नाबाद रहे।

View this post on Instagram

I couldn't explain the mutual trust, respect and understanding we share better than these two videos I'm posting here today. The first one explains perfectly well who he is , selfless in the most intense moments. The second one is about the kind of trust & chemistry we had over the years while batting together. In this moment I was only focused on his call & I knew we both would be able to make those 2 runs because of the trust we shared in one another. He called & I put my head down and ran ! Mutual respect and understanding isn't a thing of chance, it develops naturally when two individuals are aligned & have the same vision and for us, that vision was always to make India win ! Thank you for all these memories skip. 🇮🇳💙@mahi7781 video credit- @starsportsindia @icc

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Aug 16, 2020 at 6:43am PDT

धोनी पर आंख बंदकर भरोसा करते थे विराट
एक अन्य वीडियो में, कोहली ने 2016 के टी 20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉकआउट मैच की एक क्लिप साझा की, और उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे तेज रन की तलाश में धोनी ने अपने साथी के कॉल को कभी मना नहीं किया। इन दोनों के बीच विकेटों के बीच दौड़ने के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर साफ दिखाई दे रही थी और दोनों ने 2016 में भारत को टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया था।

क्रिकेट से अलविदा हुए माही
शनिवार को धोनी ने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा की थी। विकेट-कीपर-बल्लेबाज धोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रिटायरमेंट का एनाउंस किया था।वीडियो में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कभी-कभी' का मशहूर गीत 'मैं पल दो पल का शायर हू' था और इसमें धोनी ने भारत के लिए खेलने की अपनी अविश्वसनीय यात्रा साझा की, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में उनका रन आउट होना भी शामिल था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari