टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय घर में है। पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में वो कहीं बाहर नहीं जा सकते इसलिए घर पर पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवा रहे। इसका वीडियो अब सामने आया है।

मुंबई (आईएएनएस)। क्रिकेटर्स को बाहर घूमने-फिरने का समय कम ही मिलता है। ऐसे वक्त जब पूरी दुनिया में कोरोना के चलते क्रिकेट पर पाबंदी है। उसके बावजूद कोरोना के चलते भारतीय क्रिकेटर्स बाहर नहीं जा सकते। यह समय वह अपने परिवार के साथ बिता रहे। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। शनिवार को विराट का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पत्नी अनुष्का से बाल कटवा रहे हैं। अनुष्का द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, विराट कहते हैं, 'ये वो है, जो आप क्वेंरेंटाइन में कर सकते हो। आप इस समय इन्हीं चीजों को होने दें। पत्नी अनुष्का से किचन की कैंसी से बाल कटवाए, काफी खूबसूरत लग रहे।'

View this post on InstagramMeanwhile, in quarantine.. 💇🏻♂💁🏻♀

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Mar 27, 2020 at 9:59pm PDT

देश में 21 दिन का लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देश में 21 दिन की तालाबंदी की घोषणा की। सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन नियमों का पालन करने में विफल कुछ भारतीय नागरिकों के साथ, कोहली ने शुक्रवार को सभी से अपील की कि वे न केवल सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें, बल्कि कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ हमारी लड़ाई में चिकित्सा विशेषज्ञ का सहयोग करें।

विराट ने की निर्देशों का पालन करने की अपील

इससे पहले कोहली ने शुक्रवार को लोगों से लॉकडाउन की अपील की थी। विराट ने कहा था, "नमस्कार, मैं विराट कोहली हूं। आज मैं आपको भारत के खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि देश के नागरिक के रूप में बोल रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मैंने जो देखा है, वह लोगों को बढ़ रहा है। समूहों, कर्फ्यू नियमों का पालन नहीं करना, लॉकडाउन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना यह दर्शाता है कि हम लड़ाई को बहुत हल्के में ले रहे हैं। लेकिन यह लड़ाई इतनी आसान नहीं है जितनी कि यह दिखती है या महसूस होती है। "मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया सामाजिक दूरियां बनाए रखें। इसका पालन करें। इसके अलावा, हमें सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए और सिर्फ एक बार सोचना चाहिए कि अगर आपकी लापरवाही के कारण आपके परिवार में कोई व्यक्ति वायरस से प्रभावित हो जाता है तो आपको कैसा लगेगा। कृपया विशेषज्ञों का अनुसरण करें क्योंकि वे बहुत मेहनत कर रहे हैं। यह तभी सफल होगा जब हम समूहों में जाना छोड़ेंगे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari