टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के एक साथी खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विराट का मानना है कि उनकी टीम में एक प्लेयर ऐसा है जिसे दौड़ में वो भी नहीं हरा सकते।

कानपुर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली अपने घर वापस लौट गए हैं। घर आते ही विराट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर एक बड़ा सच कबूला। विराट ने अपने साथी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह जडेजा के साथ रेस लगाते दिख रहे। उनके पीछे रिषभ पंत भी हैं। इस तस्वीर में जडेजा सबसे आगे हैं, यही वजह है कि विराट ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि, ग्रुप में ट्रेनिंग सेशन का अलग ही मजा है मगर जब आपके खेमे में जडेजा शामिल हों, तो उन्हें पीछे छोड़ना लगभग असंभव सा है।'
जडेजा की फिटनेस की तारीफ की
विराट ने यह पोस्ट जडेजा की तारीफ में लिखी। जडेजा को भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार फील्डर माना जाता है। जडेजा मैदान में अच्छी फील्डिंग कर पाते हैं, इसकी वजह है उनकी फिटनेस। इस बात को अब विराट भी मानते हैं कि, जडेजा की फिटनेस के आगे सभी फेल हैं। हालांकि विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया का फिटनेस लेवल काफी हाई हो चुका है। टीम में हार्दिक पांड्या से लेकर जडेजा तक सभी अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं। यही नहीं कप्तान कोहली खुद घंटों जिम में पसीना बहाते हैं।

View this post on InstagramLove group conditioning sessions. And when Jaddu is in the group, it’s almost impossible to outrun him 😃👌. @rishabpant @royalnavghan

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Nov 24, 2019 at 8:44pm PST


अब विंडीज से जंग की तैयारी
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की अगली टक्कर वेस्टइंडीज से होनी है। अगले महीने कैरेबियाई टीम भारत दौर पर आ रही है। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही। यानी कि विराट सेना के पास फिलहाल 10 दिन का समय है, ऐसे में प्लेयर्स के पास थोउ़ा बहुत रेस्ट का समय होगा। बता दें इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज का ये मुकाबला 22 दिसंबर तक चलेगा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari