साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हार के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की आलोचना शुरु हो गई है। अब भारत के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने विराट की खामियों पर सवाल खड़े किए हैं। आइए जानें क्‍या कहना है वीरू का...


कोहली को गलती बताने वाला कोई चाहिएपिछले दो सालों से लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतते आए भारतीय कप्तान विराट कोहली को साउथ अफ्रीका में गहरी चोट लगी। यहां वह टेस्ट सीरीज हार गए। इस हार की वजह क्या थी, यह सभी को पता है। पिछले दो मैचों में भारत हारा है उसके जिम्मेदार बल्लेबाज रहे। कप्तान कोहली ने सही टीम चयन किया नहीं और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। विराट को मिली इस करारी शिकस्त पर पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का भी बयान आया है। सहवाग ने एक इंटरव्यू में बोला कि, विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है तो मैदान पर उन्हें गलतियां बता सके। पूर्व अफ्रीकी कप्तान भी उठाने लगे सवाल
दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली की काबिलियत पर संदेह जताया है। स्मिथ को संदेह है कि कोहली लंबे समय तक अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं। स्मिथ ने कहा कि कोहली के सपोर्ट स्टाफ में ऐसा कोई शख्स होना चाहिए जो उनके विचारों को चुनौती देकर उन्हें अच्छे कप्तान के रूप में विकसित होने में मदद करे। पूर्व द. अफ्रीकी कप्तान ने कहा, यदि कोहली के साथ कोई ऐसा शख्स मौजूद रहे जो उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करे और सकारात्मक परिणाम निकले तो यह उनके लिए अच्छा होगा। यदि वे अच्छे विचारों को सुनकर आगे बढ़ेंगे तो एक अच्छे कप्तान के रूप में विकसित हो सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari