फॉर्मर आस्ट्रेलियन कैप्टन स्टीव वॉ का मानना है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडियन कैप्टन विराट कोहली थोड़े ज्यादा ही आक्रामक थे। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि यह एक करिश्माई कप्तान के विकास का हिस्सा है। आस्ट्रेलिया के 58 दिन लंबे दौरे पर इंडिया को टेस्ट सिरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सिरीज में उसने 5-1 और टी-20 सिरीज में 2-1 से जीत हासिल की।


तलाशना होगा संतुलन
वॉ ने कहा, 'मैंने कोहली को साउथ अफ्रीका में देखा। मुझे लगा कि वह कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे, लेकिन यह बतौर कप्तान उनके लिए सीखने का क्रम है। वॉ ने कहा कि कोहली को थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है। उन्हें यह समझना होगा कि टीम का हर खिलाड़ी उनकी तरह अपनी भावनाएं अभिव्यक्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के रूप में वह अभी सीख रहे हैं। उन्हें कई बार अपनी भावनाओं पर काबू करने की जरूरत है, लेकिन यही उनके खेलने का तरीका है। वॉ ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि टीम में सभी उनके अंदाज में नहीं खेल सकते। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी काफी शांत हैं तो एक कप्तान के रूप में उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं। कई बार आप अपनी आक्रामकता को कम करना पड़ता है कई बार आपको उसे बढ़ाना पड़ता है। तो कोहली को सही संतुलन तलाशना होगा।द्रविड़ ने अपना नुकसान कर दूसरों को दिलाया पैसा, वो 5 मौके जब द्रविड़ बने असल जिंदगी के 'जेंटलमैन'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari