दुनिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने रिटायरेंट ले ली है। शुक्रवार को फेडरर ने नडाल के साथ अपना आखिरी मैच खेला इस बार दोनों आमने-सामने नहीं साथ में खेले। आखिर में फेडरर को विदाई देते हुए नडाल भी रो पड़े। दोनों की साथ में रोते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

नई दिल्ली (एएनआई)। दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने रिटायरमेंट ले लिया है। फेडरर के दोस्त और कोर्ट पर उनके चिर-प्रतिद्वंदी राफेल नडाल ने लेवर कप 2022 के युगल मैच में फेडरर के साथ खेलकर उनको विदाई दी। फेडरर के आखिरी मैच के वक्त वह काफी भावुक हो गए थे उसी वक्त नडाल के आंखों से भी आंसू निकल आए। दो राइवल के साथ में रोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

अब तक की सबसे खूबसूरत खेल तस्वीर
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्विटर पर टेनिस के महान खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दो प्रतिंद्वदियों के इस तरह की बाॅन्डिंग शायद ही देखने को मिले। स्टार बल्लेबाज ने इस बात पर प्रकाश डाला कि फेडरर के साथ नडाल का रोना "उनके लिए अब तक की सबसे खूबसूरत खेल तस्वीर है।" कोहली ने ट्वीट किया, "किसने सोचा कि प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के प्रति ऐसा महसूस कर सकते हैं। यही खेल की सुंदरता है। यह मेरे लिए अब तक की सबसे खूबसूरत खेल की तस्वीर है। जब आपके साथी आपके लिए रोते हैं, तो यह काफी सम्मान की बात है।'

View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

आखिरी मैच में हार
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर और नडाल, टीम यूरोप के लिए खेल रहे थे और टीम वर्ल्ड के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ 6-4, 6-7 (2/7), 9-11 से हार गए। जब मैच समाप्त हुआ, फेडरर ने रोने से पहले नडाल के साथ-साथ टियाफो और सॉक को गले लगाया। प्रतिस्पर्धी टेनिस में फेडरर के आखिरी मैच में हार के बाद नडाल भी आंसू बहा रहे थे।

ऐसा रहा है फेडरर का करियर
करीबी दोस्त, फेडरर और नडाल टेनिस कोर्ट पर भयंकर प्रतिद्वंद्वी हैं। दोनों ने पिछले दो दशकों से टेनिस की दुनिया में अपना दबदबा कायम रखा है। फेडरर ने पहली बार 2004 में मियामी में एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट में स्पेनिश दिग्गज से लड़ाई की थी। तब से, उन्होंने कुल 40 मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ सामना किया है। नडाल 24 बार विजयी हुए, जबकि फेडरर ने 16 मैच जीते। शुक्रवार को दिग्गज जोड़ी ओ2 एरिना में विश्व जोड़ी से 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार गई। फेडरर ने अपने शानदार करियर में 103 एटीपी एकल खिताब और कुल 1,251 मैच जीते हैं। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीते हैं, जिसमें रिकॉर्ड बनाने वाले आठ विंबलडन पुरुष एकल खिताब शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari