टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इस कोरोना संकट ने लोगों का नजरिया बदल दिया है। अब लोगों के अंदर पहले से ज्यादा दया भावना है जो आगे भी जारी रहेगी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि लोग कोविड-19 महामारी का सामना करते हुए अधिक दयालु हो गए हैं और उन्होंने आशा व्यक्त की है कि डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों और अन्य कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता का भाव संकट के बाद भी बना रहेगा।अनएकेडमी द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन क्लास में बोलते हुए, कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने सफलता का स्वाद चखने से पहले चुनौतियों का सामना करने के बारे में बात की।

अब जिदंगी पूरी तरह से बदल जाएगी

विराट कहते हैं, 'इस संकट से हमें एक सकारात्मक बात सीखने को मिली है कि अब सभी का नजरिया पहले से बदल गया है। अब लोगों के अंदर दया भावना जग चुकी है। इस संकट के बीच हम कार्यकर्ताओं के प्रति जो कृतज्ञता दिखा रहे हैं, चाहे वह पुलिस कर्मी के प्रति हो, डॉक्टर या नर्सें के प्रति, यह काबिलेतारीफ है। अनुष्का के बगल में बैठे कोहली ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हम इस संकट से उबरने के बाद भी इस तरह से बने रहेंगे।" कोहली ने कहा कि इस महामारी ने दुनिया को एक महत्वपूर्ण सबक सिखाया है। भारतीय कप्तान कहते हैं, 'जीवन अप्रत्याशित है। इसलिए, वह करें जिसमें आपको खुशी मिलती है। मौजूदा संकट से बाहर आने के लिए लोगों के पास अब एक विकल्प है कि समय का इंतजार करें। इसके बाद जिदंगी पूरी तरह से बदल जाएगी।'

बिना कारण कुछ भी नहीं होता

अनुष्का शर्मा की मानें तो महामारी ने लोगों को जीवन में मूल बातों की परवाह करने के लिए मजबूर किया है। वह कहती हैं, 'इस सब में एक सीख है। बिना किसी कारण के कुछ भी नहीं होता है। यदि फ्रंटलाइन कार्यकर्ता नहीं होते हैं, तो हमारे पास तक बुनियादी सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाती। इसने हमें सिखाया है कि कोई भी दूसरे से खास नहीं है। स्वास्थ्य ही सब कुछ है। हम अब एक समाज के रूप में अधिक जुड़े हुए हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari