भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेल से तो खूब पैसा कमाते हैं। साथ ही वह इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से करीब एक करोड़ से ज्यादा पैसे वसूलते हैं।


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक स्टार खिलाड़ी माने जाते हैं। न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर बल्कि बाहर भी कोहली की बादशाहत चलती है। इसका सबूत है इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट। इस लिस्ट में विराट कोहली सिर्फ इकलौते भारतीय हैं। हॉपर एचक्यू नाम की वेबसाइट ने साल 2019 में इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें विराट कोहली को 9वां स्थान मिला है, हालांकि इस सूची में जगह पाने वाले वह इकलौते क्रिकेटर भी हैं।एक पोस्ट के बदले 1.3 करोड़ रुपये


इय लिस्ट के मुताबिक, विराट कोहली दुनिया के 9वें ऐसे प्लेयर हैं जो इंस्टाग्राम से करोड़ों की कमाई करते हैं। विराट को एक स्पाॅन्सरशिप पोस्ट के बदले 1,96,000 डॉलर (लगभग 1,35,66,749 रुपये) मिलते हैं। इस लिस्ट में वैसे तो सबसे पहला नाम दिग्गज फुटबाॅलर रोनाल्डो का है। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं, उन्हें एक पोस्ट के 6 करोड़ रुपये मिलते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव सितारे

हॉपर एचक्यू ने यह लिस्ट इंस्टाग्राम पर स्पाॅन्सरशिप के जरिए की जाने वाली पोस्ट को आधार मानकर तैयार की है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया यूजर्स के साथ जुड़ने का सीधा जरिया बन चुका है। ऐसे में कंपनियां सितारों से स्पाॅन्सरशिप करके उनके अफिशल इंस्टाग्राम अंकाउट पर पोस्ट शेयर करवाती हैं इसके बदले उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है। हालांकि भारत में अभी इसका प्रभाव थोड़ा कम है मगर विदेशों में ज्यादातर सभी बड़े सिलेब्रिटीज यह काम करते हैं।इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले टाॅप 10 खिलाड़ी -

खिलाड़ीएक पोस्ट से कमाईखेल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो6.7 करोड़फुटबाॅल
नेमार जूनियर4.9 करोड़फुटबाॅल
लियोनेल मेसी4.4 करोड़फुटबाॅल
डेविड बेकहम2.4 करोड़फुटबाॅल
लेब्रान जेम्स1.8 करोड़बाॅस्केटबाॅल
रोनाल्डो मोरेरिया1.7 करोड़फुटबाॅल
गेरेथ बेल1.5 करोड़फुटबाॅल
इब्राहिमोविक1.3 करोड़फुटबाॅल
विराट कोहली1.3 करोड़क्रिकेट
लुईस सुआरेज1.2 करोड़फुटबाॅल
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari