क्रिकेट में तूफानी बल्‍लेबाजी करने वाले कई क्रिकेटर मैदान के बाहर रेस्‍टोरेंट का बिजनेस करते हैं। हाल ही इस लिस्‍ट में विराट कोहली दिल्‍ली में न्‍यूएवा नाम से रेस्‍टोरेंट खोलकर शामिल हो गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस कारोबार में इन क्रिकेटर्स ने बड़े शहरों को ही चुना। हालांकि आज कुछ क्रिकेटर के रेस्‍टोरेंट तो चल रहे लेकिन कुछ के चंद दिनों में ही बंद हो गए। अब आप भी उन क्रिकेटर्स के बारे में जानना चाह रहे होंगे तो यहां पढ़ें किस क्रिकेटर का रेस्‍टोरेंट चल रहा और किसका हुआ बंद...


सचिन तेंदुलकर: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बेहद शौक है। ऐसे में खाने के बेहद शौकीन सचिन ने मैदान के बाहर 2002 में रेस्टोरेंट का काम शुरू किया। मुंबई के कोलाबा में उनका एस नाम से खुला रेस्टोरेंट काफी फेमस भी हुआ है। हालांकि बाद में साल 2007 में यह रेस्टोरेंट बंद हो गया। कपिल देव: इन क्रिकेटर्स की लिस्ट में भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम भी शामिल है। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल ने चंडीगढ़ में कपिल्स इलेवेन रेस्टोरेंट खोला है। आज इनका रेस्टोरेंट काफी फेमस हो चुका है। जहीर खान:
इंडियन क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।  ने भी साल 2005 में एक जेके एस डाइन फाइन नाम से पुणे में एक रेस्टोरेंट खोला। आज रेस्टोरेंट की पुणे में कई ब्रांच खुल चुकी हैं।

अब नए बल्ले से लगेगी चौकों-छक्कों पर लगामCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra