भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में खेला गया दूसरा टी-20 कंगारुओं के नाम रहा। भारत की इस हार का सबसे बड़ा कारण था कप्‍तान कोहली का बिना खाता खोले आउट होना। विराट टी-20 इतिहास में शून्‍य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। ये हैं टी-20 में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज....

कोहली पहली बार हुए जीरो पर आउट
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 52 टी-20 खेले हैं जिसमें उनके नाम 1852 रन दर्ज हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 90 रन है। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक भी लगाए। गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। टी-20 करियर में वह पहली बार जीरो पर आउट हुए।
ये हैं सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 10 बल्लेबाज
1. टी दिलशान
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान ने 80 मैच खेले। इसमें उन्होंने 1889 रन बनाए, उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन है। इतने रन बनाने के बावजूद दिलशान टी-20 इतिहास में रिकॉर्ड 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

3. केओ ब्रायन
आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले ब्रायन ने अभी तक 59 टी-20 खेले हैं। इसमें उनके नाम 8 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

5. शाहिद आफरीदी
बूम-बूम आफरीदी नाम से मशहूर यह पाकिस्तानी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिकता था। आफरीदी ने 98 टी-20 खेले हैं जिसमें वह 8 बार शून्य पर आउट हुए।

7. मोईन अली
इंग्लैंड के मोईन अली के नाम 22 मैचों में 6 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

9. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के रसेल 43 मैच खेलकर 6 बार शून्य पर आउट हुए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari