भारतीय कप्‍तान विराट कोहली बेंगलुरु टेस्‍ट में काफी विवादित तरीके से आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करार दिया गया जिससे वह नाखुश दिखे। हॉट-स्‍पॉट से देखने पर पता चला कि कोहली नॉट आउट थे। बीसीसीआई ने यह बात टि्वटर पर भी शेयर की।

साफ पता चलता है कोहली थे नॉटआउट
दूसरी पारी में भारतीय कप्तान को मैदानी अंपायर ने जोश हेजलवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिया, लेकिन कोहली को ऐसा लग रहा था कि गेंद पहले उनके बल्ले पर लगी। यही कारण था कि उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर के निर्णय आने का इंतजार किया। ऐसे मामलों में बल्लेबाज को पता होता है कि गेंद पहले बल्ले में लगी है या पैड में लेकिन टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को काफी देर बाद भी इस बात के स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले कि गेंद बल्ले पर पहले लगी या पैड पर इसलिए उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले के पक्ष में निर्णय दिया। इसके बाद कोहली जिस गुस्से के साथ मैदान से बाहर गए उससे पता चलता है कि उन्हें पता था कि वह आउट नहीं थे।

OUT or NOT OUT ? Richard Kettleborough thought it was out. What do you think ? #Virat @Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/ytG40lfuwt

— BCCI (@BCCI) 6 March 2017


बीसीसीआई ने पूछा सवाल
विराट के आउट होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या विराट आउट थे! बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा,” आउट या नॉट आउट? रिचर्ड केचलेवोरफ ने सोचा यह आउट है। लेकिन आप क्या सोचते हैं? फैंस ने अंपायर के इस फैसले को लेकर नाराजगी जताई है। एक ने ट्विटर लिखा है कि बेनिफिट ऑफ़ डाउट बल्लेबाज को मिलता है। ऐसे में विराट को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। वहीं एक दूसके यूजर ने अंपायरिंग पर सवाल उठाए और लिखा कि बेहद घटिया अंपायरिंग।
जिस लिस्ट में सचिन और कोहली का नाम नहीं, वहां पहुंच गए केएल राहुल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari