आईपीएल 2019 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को भले ही एक भी जीत न मिली हो। मगर शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ 84 रन की पारी खेलते ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।


कानपुर। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन दर्ज हो गए। कोहली ने शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ 84 रन की पारी खेली। इसी के साथ इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम आईपीएल में 5110 रन अपने नाम कर लिए। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 5086 रन हैं। यही नहीं कोहली टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी रैना से कम मैच खेलकर नंबर वन पोजीशन पर पहुंचे। रैना ने जहां 180 आईपीएल मैच खेले हैं वहीं विराट के खाते में 168 मैच हैं।सिर्फ विराट-रैना कर पाए ये कारनामा


बताते चलें कि आईपीएल इतिहास में कोहली और रैना सिर्फ दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने पांच हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित ने 177 मैच खेलकर 4600 रन अपने नाम किए हैं। यही नहीं चौथा नाम सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का है। जिन्होंने 118 मैच खेलकर 4278 रन बनाए।हाॅफसेंचुरी की बराबरी

विराट कोहली ने रनों के मामले में सुरेश रैना को भले पीछे छोड़ दिया मगर आईपीएल की हाॅफसेंचुरी में दोनों खिलाड़ियों बराबरी पर हैं। कोहली ने शुक्रवार को केकेआर के अगेंस्ट 35वीं हाॅफसेंचुरी लगाई। इतने ही अर्धशतक रैना के नाम भी हैं। IPL में छक्के छुड़ाने वाले रसेल की पत्नी हैं बेहद बोल्ड, देखें तस्वीरें21वीं सदी में जन्मे ये 4 क्रिकेटर खेल रहे IPL मेंसेंचुरी में आगे हैं विराटआईपीएल में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें तो सुरेश रैना आरसीबी के कप्तान से काफी पीछे हैं। रैना के नाम जहां सिर्फ एक आईपीएल शतक है वहीं कोहली ने चार शतक जड़े हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari