पाकिस्‍तान की एक अदालत ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के एक फैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। बताते चलें कि उमर दराज नाम के इस फैन ने भारत की जीत पर अपने घर पर तिरंगा लहरा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।


कम नहीं हुई मुसीबतभारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पाकिस्तानी प्रशंसक उमर दराज की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस से क्लीन चिट मिलने के बावजूद पाकिस्तान की एक अदालत ने दराज की जमानत याचिका खारिज कर दी है।दराज को अपने घर की छत पर भारतीय झंडा फहराने पर देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 22 वर्षीय उमर दराज को इस जुल्म में 10 वर्ष तक की सजा का सामना करना पड़ सकता है।सेशन कोर्ट में देंगे चुनौती
पंजाब प्रांत के ओकारा जिले के दराज के खिलाफ जिला अदालत के न्यायाधीश अनीक अनवर ने कल अपना फैसला सुनाया। उमर के वकील आमिर भट्टी ने कहा- हम निराश हैं और इस फैसले को सत्र अदालत में चुनौती देंगे। पुलिस अधिकारी अजीज चीमा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि उमर ने ‘देशद्रोह’ किया है। न्यायाधीश ने हालांकि उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। पेशे से दर्जी उमर को 25 जनवरी को लाहौर से लगभग 200 किमी दूर एक गांव में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 123 ए और सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने से जुड़े कानूर के तहत मामला दर्ज किया है।10 साल की हो सकती है जेलधारा 123 ए देश की प्रभुसत्ता को नुकसान पहुंचाना के तहत अधिकतम सजा 10 साल जेल और जुर्माना और दोनों शामिल है। इससे पहले भट्टी ने कहा था कि उनका मुवक्किल निर्दोष है क्योंकि उसने सिर्फ अपने पसंदीदा क्रिकेटर के समर्थन में ध्वज फहराया था जो उस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहा था। भट्टी ने कहा कि उमर ने नतीजे के बारे में जाने बिना यह गलती की। उन्होंने कहा- यह वह मामला नहीं है जिसमें कोई व्यक्ति किसी देश से प्रेम के कारण उसका ध्वज फहरा रहा है। विश्व कप फुटबाल मैचों के दौरान यहां लोग अर्जेन्टीना और ब्राजील के झंडे फहराते हैं और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इसे खेल भावना के नजरिए से देखा जाता है। यह बिलकुल वैसा ही मामला है।inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari