विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। कोहली इकलौते इंडियन प्लेयर हैं जिसके इंस्टाग्राम पर 250 फॉलोअर्स हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। विराट कोहली के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। भारत के स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट के मैदान के बाहर भी एक और माइल स्टोन अचीव कर लिया है। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले इंडियन प्लेयर बन गए हैं। वहीं वर्ल्ड में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले एथलीटों में तीसरे नंबर पर हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 585 मिलियन और 464 मिलियन फॉलोअर्स हैं। विराट के बहुत बड़े पैमाने पर फाॅलोअर्स हैं और वह लंबे समय से इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली पर्सनालिटी हैं।

कोहली फैंस के साथ शेयर करते हैं स्पेशल टाइम
विराट भी अपने फैंस के साथ इंस्टा पर पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के छोटे-छोटे मूमेंट शेयर करते रहते हैं। वहीं मैदान की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज इन दिनों अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दो सेंचुरी लगायी हैं। विराट का आईपीएल 2023 सीजन बहुत अच्छा रहा। आईपीएल 2023 के 14 मैचों में उन्होंने 53.25 के औसत और 139 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं। इस सीजन में दो सेंचुरी और छह हाफसेंचुरी लगायी हैं।

View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)


तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन
विराट लीग में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं। इसके अलावा विराट ने टी20 क्रिकेट में आठ सेंचुरी लगायी हैं। इसमें भारत के लिए एक इंटरनेशन सेंचुरी और आरसीबी के लिए सात सेंचुरी शामिल हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में 11,965 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में आरसीबी की जर्नी फिनिश होने के साथ ही विराट 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेलने को तैयार हैं।

View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Posted By: Shweta Mishra