पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से की और उन्हें वर्तमान समय का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ट्‍वेंटी-20 बल्लेबाज बताया।

कोहली की फॉर्म सबसे अहम
क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल वॉ का मानना है कि भारत को यदि ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतना है तो कोहली को सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होना होगा। उन्होंने कहा- कोहली को बहुत रन बनाना होंगे तभी टीम इंडिया अपने घर में टी-20 विश्व कप जीत पाएगा। कोहली इस समय टी-20 प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और वे 50 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे हैं। जब वे बल्लेबाजी करते हैं तो मुझे उनमें सचिन तेंडुलकर की झलक नजर आती है।
विपरीत परिस्थितियों में संयम
वॉ ने कोहली की इस बात के लिए तारीफ की कि वे विपरीत परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखकर स्थिति का सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि 27 वर्षीय कोहली काफी हद तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के समान व्यवहार करते हैं। उन्हें भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। कोहली को उग्र ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का सामना करने में भी मजा आता है। स्टीव वॉ ने टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की पराजय पर भी आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा- भारतीय बल्लेबाजों को टर्निंग पिच पर खेलने में मजा आता है, क्योंकि उन्हें इसकी आदत है लेकिन कीवी स्पिनरों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari