भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। विराट की फिटनेस की वजह उनका शाकाहारी है। आइए जानें वह कैसे बने थे शाकाहारी।

नई दिल्ली (एएनआई)। गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने शाकाहारी होने का कारण बताते हुए कहा कि यह 'सर्वाइकल स्पाइन इश्यू' था, जिसने उन्हें निर्णय लेने के लिए मजबूर किया। कोहली इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव में शामिल हुए। इस वीडियो सेशन में दोनों क्रिकेटरों ने कई विषयों पर चर्चा की। कोहली ने अपने शाकाहारी बनने की वजह बताई। वीडियो में उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने मीट खाना बंद कर दिया था। 2018 में, जब हम दक्षिण अफ्रीका गए, मुझे एक टेस्ट मैच के दौरान सर्वाइकल स्पाइन की दिक्कत हुई। मेरे दाहिने हाथ की उंगली में तेज सनसनी हुई। मैं पूरी रात सो नहीं पाया, उस वक्त तेज दर्द हो रहा था।'

पेट में बना रहा था एसिड

विराट ने आगे बताया, 'तब मैंने अपने टेस्ट करवाए। जाचं में पता चला कि मेरे पेट में काफी एसिड बनता है। शरीर में तो इससे भी ज्यादा एसिड था। तब बहुत अधिक यूरिक एसिड बन रहा था। हालांकि उस वक्त मैं कैल्शियम, मैग्नीशियम, सब कुछ ले रहा था मगर एक गोली मेरे लिए पर्याप्त नहीं थी। मेरा शरीर ठीक से काम नहीं कर रहा था। मेरे पेट से कैल्शियम खींचने लगा और मेरी हड्डियां कमजोर हो गईं। इसीलिए मैंने मांस खाना बंद कर दिया।' बाद में विराट ने कहा, जब शाकाहारी बनने के बाद मुझे काफी अच्छा लगने लगा, तो मुझे अहसास हुआ कि यह मैंने पहले क्यों नहीं किया था।

पत्नी के साथ बिता रहे समय

भारत में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा। ऐसे में सभी अपने घरों में कैद है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से घर के अंदर रहने की अपील की है। विराट फिलहाल कई दिनों से घर में कैद हैं। हालांकि उन्होंने बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बातें भी शेयर की। विराट ने कहा, 'वह इस समय पूरा समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बिता रहे। इससे पहले वह दोनों घर पर इतने दिनों तक कभी साथ नहीं रहे, यह पहला मौका है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari