इन दिनों भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान विराट कोहली कारनामों पर कारनामें करके दिखा रहे हैं. गौरतलब है कि उन्‍हें टीम के रेगुलर कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम का कार्यवाहक कप्‍तान बनाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में उन्‍होंने मेहमान टीम को 5-0 से जबरदस्‍त मात दी. भारतीय टीम की इस बेहतरीन जीत में कप्‍तान विराट कोहली की भूमिका सबसे ज्‍यादा अहम रही है. उन्‍होंने न सिर्फ पूरी सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया बल्कि एक सफल कप्‍तानी की भूमिका में भी टीम के साथ रहे.

सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के लिए दूसरे नंबर पर विराट
उन्होंने पूरी श्रृंखला में पांच मैच खेलकर 339 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज के बाद सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट दूसरे स्थान पर रहे. गौरतलब है कि मैथ्यूज ने पांच मैच खेलकर 339 रन बनाए, जिसमें उनके भी एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
138वीं वनडे पारी में बनाए 21 शतक
फिलहाल कप्तान कोहली ने रांची वनडे में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. दरअसल विराट कोहली अब सबसे अधिक तेज गति से 21 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने 138वीं वनडे पारी में 21 शतक जमाये हैं. वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद सचिन तेंडुलकर ने 200वीं पारी में 21वां शतक जमाया था. इसके अलावा अब विराट कोहली वर्ष 2014 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गये हैं. कोहली ने 2014 में 21 मैच खेलकर 1054 रन बनाये हैं.
तोड़ सकते हैं मैथ्यूज का भी रिकॉर्ड
इसके अलावा कोहली से आगे अभी श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इस वर्ष 25 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने सर्वाधिक 1062 रन बनाये हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ी में रन का कोई बहुत ज्यादा लंबा फासला नहीं है. अगर कोहली को और वनडे खेलने का मौका मिलता है तो ऐसी संभावना है कि वह मैथ्यूज को भी पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma