भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली और पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई अन्य क्रिकेटर्स ने पीएम मोदी को बर्थडे विश किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत से भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इसके साथ ही पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पीएम नरेंद्र के साथ एक तस्वीर साझा की और उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की। सचिन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह हमेशा आपकी रक्षा करें और आपको लंबी आयु दें।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको हमेशा सुरक्षित रखें और लंबी उम्र दें। pic.twitter.com/VsYJvxKdwT

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2020


क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। शिखर धवन ने ट्विटर पर लिखा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं! उन्होंने आगे लिखा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अथक प्रयास, एक मजबूत नेतृत्व , दृष्टि आत्मनिर्भर भारत वास्तव में प्रेरणादायक है। इसके अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया।

Wishing our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji a very happy birthday!

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 17, 2020
रवि शास्त्री ने भी पीएम मोदी को विश किया बर्थडे
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बर्थडे विश किया। बता दें कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' का आयोजन किया। इस दाैरान जरूरतमंदों के बीच राशन वितरित किया जा रहा है। जगह-जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। पार्टी इस सप्ताह भर के उत्सव के दौरान पूरे देश में सामाजिक पहल कर रही है।

Here&यs wishing the Great Man - our beloved 🇮🇳 PM Shri @narendramodi ji a very Happy Birthday 🙏 @PMOIndia pic.twitter.com/9kpYu9tX0b

— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) September 17, 2020

Posted By: Shweta Mishra