India vs New Zealand 1st T20I भारत को वर्ल्डकप से बाहर करने वाली न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टीम इंडिया कल टी-20 सीरीज का आगाज करेगा। कीवियों के खिलाफ विराट सेना शुक्रवार को पहला टी-20 ऑकलैंड में खेलेगी। भारतीय क्रिकेटर्स इस सीरीज से क्या कीवियों से वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेंगे जानिए इस सवाल पर कोहली ने क्या जवाब दिया।

ऑकलैंड (एएनआई)। India vs New Zealand 1st T20I भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही। पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में न्यूजीलैंड से वर्ल्डकप में मिली हार की चर्चा की। विराट से जब पूछा गया कि क्या वो कीवियों से वर्ल्डकप हार का बदला लेंगे, इस पर विराट ने कहा, आप न्यूजीलैंड जैसे अच्छे खिलाड़ियों से बदला लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते। बता दें पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला गया था जिसमें कीवियों ने विराट सेना को 18 रन से हराकर वर्ल्डकप से बाहर कर दिया था।
न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने पर हुई थी खुशी
विराट कोहली ने कहा, 'अगर आप बदला लेने के बारे में सोचते हैं, तो ये लोग इतने अच्छे हैं कि आप रिवेंज मोड में नहीं पहुंच सकते। ईमानदारी से, हम इन लोगों के साथ अच्छी तरह से मिलते हैं और यह मैदान पर प्रतिस्पर्धी होने के बारे में है।' कोहली ने आगे कहा कि वे खुश थे जब न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और यह सीरीज अच्छी क्रिकेट खेलने वाले दो टीमों के बीच की है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हम वास्तव में उनके लिए बहुत सम्मान करते हैं और इसके विपरीत, मुझे लगता है कि उनके लिए हमारे लिए बहुत सम्मान है। हम वास्तव में उनके लिए खुश थे जब उन्होंने फाइनल के लिए क्वाॅलीफाई किया, हालांकि यह तब हुआ जब हम हारे थे।'

View this post on InstagramGotta love the Kiwis 💙 😃 🇮🇳 🇳🇿 #TeamIndia #NZvIND

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on Jan 22, 2020 at 11:36pm PST


कीवियों के खिलाफ ये है प्लाॅन
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दौरे पर भारतीय कप्तान ने काफी बड़ा प्लाॅन बनाया है। विराट के अनुसार, केएल राहुल भारत के लिए फिलहाल वनडे और टी-20 में विकेटकीपिंग करते रहेंगे, हालांकि क्रिकेट के छोटे फाॅर्मेट में जहां वह ओपनिंग करते नजर आएंगे वहीं वनडे में उन्हें मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसका मतलब है कि कीवियों के खिलाफ रोहित के साथ पृथ्वी शाॅ को बतौर ओपनर भेजा जा सकता है। बता दें भारत के रेगुलर ओपनर शिखर धवन के चोट के चलते बाहर होने से टी-20 टीम में संजू सैमसन और वनडे टीम में पृथ्वी शाॅ को मौका दिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari