टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत से संतुष्ट नहीं है। विराट का मानना है कि घर में जीतना कोई बड़ी बात नहीं है। यही नहीं कोहली ने टेस्ट वर्ल्डकप कहे जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ बदलाव करने का सुझाव भी दिया है।


कोलकाता (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत एक सीरीज घर में और अगली बाहर खेली जाए, ताकि संतुलन बना रहे। भारत ने इस चैंपियनशिप के तहत अभी तक तीन सीरीज खेली हैं और तीनों में मेहमानों का पूरी तरह से सफाया किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका (3-0) और बांग्लादेश (2-0) के खिलाफ होम सीरीज जीतने से पहले वेस्टइंडीज को उनके घर 2-0 से आसानी से क्लीन स्वीप किया था। इस तरह भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाॅइंट्रस टेबल में 360 अंकों के साथ सबसे आगे है, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, ऑस्ट्रेलिया के अभी सिर्फ 116 अंक हैं, जोकि दूसरे नंबर पर हैं।घर पर खेलकर 300 अंक हासिल करना बड़ी बात नहीं
भारतीय कप्तान ने कहा कि बांग्लादेश को हराने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में संतुलन बनाए रखना है तो इसमें एक सीरीज घर पर तो दूसरी बाहर खेलनी चाहिए। हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन हमने टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सिर्फ दो टेस्ट घर के बाहर खेले हैं। आप हमारे प्रदर्शन पर हमारी टीम की प्रशंसा कर सकते हैं। लेकिन यह कहना कि हम किसी अन्य टीम की तरह हावी हो रहे हैं, यह कहना जल्दबाजी होगी। यदि हम दो सीरीज बाहर और दो घर पर खेलकर 300 अंक हासिल करते, तो आप कह सकते हैं कि हमने वास्तव में अच्छा खेला।'बदलना चाहिए टेस्ट चैंपियनशिप का फाॅर्मेटवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा फाॅर्मेट के अनुसार, एक टीम को WTC में छह सीरीज खेलनी हैं जिसमें, तीन घर और तीन बाहर जाकर खेलनी होंगी लेकिन वे वैकल्पिक रूप से निर्धारित नहीं हैं। इस पर विराट कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम से जुड़े किसी भी तरह के टैग होने चाहिए। टेस्ट चैंपियनशिप में, भले ही हम फाइनल कर लें, यह तो तय है जो फाइनल जीतेगा वह चैंपियनशिप भी जीतेगा। इसलिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि दिन के अंत में आपके पास कितने प्वाॅइंट्स हैं। लेकिन एक अच्छा प्रारूप तब होगा, जब एक सीरीज घर पर तो दूसरी बाहर हो और फिर आप उस संतुलन को बनाए रखेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।"अब भारत की बाहर होगी जंग


बताते चलें भारत ने बांग्लादेश को गुलाबी गेंद के टेस्ट में हारकर लगातार चार पारियों में पारी के अंतर से जीत हासिल करने का नया रिकाॅर्ड बना दिया। विराट कहते हैं, "मैं केवल यह कह सकता हूं कि हम अपने खेल में सबसे ऊपर हैं। आप केवल सात खेलों के साथ अपनी टीम के प्रभुत्व का न्याय नहीं कर सकते। हम काफी उत्साहित हैं कि हम कैसे खेल रहे हैं और क्या चुनौतियां हैं।" कोहली ने कहा कि उनकी मानसिकता अब अगली श्रृंखला खेलने की है क्योंकि वे अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की उम्मीद कर रहे हैं। देखते हैं कि विदेश में क्या होता है। हम टेस्ट क्रिकेट खेलने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अब मानसिकता बदल गई है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari