भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कथित तौर पर भाजपा के विधायक द्वारा पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग तोड़ने की जमकर आलोचना की है। कोहली ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है।

शक्ितमान की टूट गई थी टांग
उत्तराखंड का 'शक्तिमान' इन दिनों राजनीति के साथ देश विदेश में भी सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले दिनों विधानसभा घेराव को लेकर आयोजित प्रर्दशन के दौरान भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कथित रूप से पुलिस के 'शक्तिमान' नाम के घोड़े पर डंडे बरसाए और बाद में घो़ड़ा लडखड़ा कर गिर पड़ा और उसकी टांग टूट गई। शक्तिमान को लेकर राजनेताओं से लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। लोग हर तरह से इस घटना की आलोचना कर रहे हैं।

Shocked & disgusted at the unprovoked attack on a beautiful, harmless animal. Nothing more cowardly!!! (1/2)

— Virat Kohli (@imVkohli) March 18, 2016


यह है कायराना हरकत
कोहली ने ट्वीट किया - एक खूबसूरत, बेजुबान जानवर पर इस तरह के हमले से आहत हूं। इससे ज्यादा कायराना हरकत और नहीं हो सकती है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। सभी को शक्तिमान के लिए दुआ करना चाहिए।उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता द्वारा डंडा मारने से उत्तराखंड पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग में चोट लगी थी। जिसके बाद शक्तिमान की टांग में गैंगरीन फैलने के डर से टांग काटनी पड़ी है।

inextlive from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari