भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। वह अपना पूरा समय परिवार के साथ बिता रहे।

कार में फैमिली संग घूमते नजर आए विराट
कानपुर। पिछले कुछ महीनों में आईपीएल के चलते बिजी रहे विराट कोहली फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं। इन दिनों टीम इंडिया की कोई सीरीज नहीं है, एक टेस्ट मैच 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होना है जिसमें विराट शामिल नहीं हैं। ऐसे में कोहली अपना खाली समय परिवार को दे रहे। सोमवार को विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की। साथ ही कैप्शन लिखा कि, 'फैमिली विजिटिंग इन स्टाइल'। यानी कि भारतीय कप्तान अपने परिवार संग कहीं छुटि्टयां मनाने गए हैं। हालांकि विराट ने कोई लोकेशन डिस्क्लोज नहीं की, मगर फोटो में वह अपने परिवार संग एक कार में बैठे दिखाई दे रहे।

Family visiting in style! 😎😁

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Jun 4, 2018 at 6:58am PDT


अनुष्का नहीं दिखी साथ
विराट के साथ उनकी मां, भाभी और भतीजा-भतीजी नजर आ रहे। विराट कार में आगे बैठे हैं जबकि बाकी फैमिली मेंबर्स पिछली सीट पर बैठे हैं। हालांकि इस फैमिली फोटो में कुछ मिसिंग है, वो हैं विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा। जी हां फैमिली टूर में विराट के साथ अनुष्का नहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं। वह पिछले कई दिनों से अमेरिका में हैं। इस फिल्म में अनुष्का एक साइंटिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी ऐसे में वह अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में शूटिंग कर रही हैं। खैर विराट इधर भारत में अपने परिवार संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे।
विराट के काउंटी खेलने पर सस्पेंस
आपको बताते चलें कि विराट इस महीने के अंत में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने जाएंगे। हालांकि वह अभी कंधे की चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा था कि, 25 जून के आसपास विराट का फिटनेस टेस्ट होगा अगर वह उसमें पास हो जाते हैं तभी उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने दिया जाएगा, नहीं तो यह प्रोग्राम कैंसिल कर दिया जाएगा।
काउंटी क्यों खेल रहे हैं विराट
विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने की एक बड़ी वजह है। भारत को आने वाले कुछ महीनों में इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां पर विराट का प्रदर्शन अन्य देशों की तुलना में ज्यादा बेहतर नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट इंग्लैंड की पिचों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएं। विराट यहां तीन रॉयल लंदन कप (50 ओवर) मैच खेलेंगे और तीन काउंटी फोर डे गेम खेलेंगे। ये मैच 1 जून से लेकर 28 जून तक खेले जाएंगे। फिर 3 जुलाई से भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरु हो जाएगी।

विराट कोहली ने कहा, वह पिता जरूर बनेंगे मगर एक शर्त पर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari