आज के उभरते इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी प्रेरणा कह लीजिए या ग्राउंड का बड़ा जादूगर टेस्‍ट कप्‍तान की सीरीज में अपना नाम सबसे ऊपर लिखवा चुके हैं कोहली। दिल्‍ली की गलियों में रहने वाले कोहली के लिए इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। इनके क्रिकेट की दुनिया का सुपरस्‍टार बनने की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। विराट ने खुद अपने इस सफर को अपने फैन्‍स के साथ एक वीडियो के जरिए शेयर किया है। विराट का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त तरीके से वायरल हो रहा है। आइए देखें कैसे हुई इसकी शुरुआत...।

यहां से हुई शुरुआत
विराट कोहली के इस वीडियो को देखने के बाद आपको अहसास होगा कि उनके लिए वो वक्त आसान नहीं रहा होगा, जब उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने पिता को खोया होगा। वीडियो की शुरुआत होती है इनकी जिंदगी के उसी पल से। ये वो वक्त था जब कोहली खुद को काफी टूटा हुआ महसूस कर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने अपना हौसला नहीं गंवाया।
पढ़ें इसे भी : टि्वटर पर भिड़े दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी, एक-दूसरे को कह डाला ये सब
नहीं टूटने दी हिम्मत  
उसके दूसरे ही दिन पर क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे और जबरदस्त प्रैक्टिस शुरू कर दी। घर पर और नेट पर बैटिंग का अभ्यास शुरू किया। नेशनल टीम में सलेक्शन के लिए इन्होंने जमीन और आसमान एक कर दिया। उसके बाद एक दिन नतीजा सामने आया और कोहली ग्राउंड पर उतरे इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर। इसके बाद भी कोहली ने अपने जी-तोड़ प्रैक्टिस नहीं छोड़ी। सुबह चार बजे उठना, वर्कआउट करना और ग्राउंड में बेहिसाब प्रैक्टिस करना इनका रोजाना का शेड्यूल बन गया।

 


गिनाई उपलब्धियां
कोहली ने अपनी इन सारी उपलब्धियों को एक वीडियो के जरिए अपने फैन्स से शेयर किया है। इस वीडियो में इन्होंने खुद ही वॉइस ओवर भी दिया है। इस वॉइस ओवर में इन्होंने खुद के वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने की बात, ICC क्रिकेट ऑफ द ईयर (2011-12) और 2013 में अर्जुन अवॉर्ड पाने वाला बल्लेबाज बनने की बात का जिक्र किया है। इसी के साथ जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 52 गेंदों पर सेंचुरी जड़ने वाला भारत का पहला बल्लेबाज बनने की और आखिर में भारत का कप्तान बनने की बात भी अपने फैन्स के साथ शेयर की है।  
पढ़ें इसे भी : सचिन के बाद विराट बने विजडन का कवर
तीनों फॉर्मेट पर जमाया कब्जा
गौरतलब है कि दिल्ली का ये 28 वर्षीय यह युवा कप्तान आज पूरे देश के करोड़ों लोगों की दिल की धड़कन बन चुका है। हाल ही में इन्होंने तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को धूल चटाई है। इससे पहले 2016 में इन्होंने 2295 रन बनाए। इनकी इन्हीं उपलब्धियों पर गौर करते हुए कोहली को 'क्रिकेट की बाइबिल' कही जाने वाली मैगजीन 'विजडन' ने भी अपने 2017 संस्करण के कवर पेज पर जगह दी है।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma