बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज हराकर घर लौटे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को रणजी टीम में चुना गया है। कोहली के अलावा शिखर धवन ईशांत शर्मा जैसे कई बड़े नाम दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किए गए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत सहित भारत के खिलाड़ियों को सोमवार को यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी शिविर के लिए दिल्ली टीम के 30 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल किया गया। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 9 दिसंबर को दिल्ली में केरल के खिलाफ अभियान के साथ होगी। हालांकि इस घरेलू टूर्नामेंट में जिन बड़े खिला़डियों का नाम शामिल है, उनमें कितने खेल पाएंगे यह देखना होगा क्योंकि कोहली उस वक्त जहां टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं धवन और ईशांत सभी फाॅर्मेट नहीं खेलते हैं, ऐसे में अगर वह टीम इंडिया से बाहर होंगे तो चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।पंत जूझ रहे खराब फाॅर्म से


रिषभ पंत की बात करें तो, इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप के रूप में शामिल किया गया था मगर साहा के चोटिल न होने के चलते पंत बाहर ही बैठे रहे। यही नहीं कोलकाता टेस्ट में बीच मैच में पंत को बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के लिए रिलीज कर दिया था। उनकी जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया गया था।वहीं इस शॉर्टलिस्ट में भारत के एक और खिलाड़ी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी हैं।

इन खिलाड़ियों को किया गया शाॅर्टलिस्टविराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, कुंवर बिधुरी, जोंटी सिद्धू, नितीश राणा, शिवम शर्मा, विकास टोकस, प्रभु विजय, ध्रुव शौरी, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, मनन शर्मा, सुबोध शर्मा, सुबोध शर्मा हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ, अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, करण डागर, कुणाल चंदेला, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव, गौरव कुमार, राजेश शर्मा, हिमांश सिंह, कुलदीप यादव, पवन सुयाल, क्षितिज शर्मा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari