आज 30 साल के हो चुके विराट कोहली पिछले दस सालों से क्रिकेट की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। इन सालों में विराट ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानें विराट के शतकों के बारे में रोचक बातें...

कानपुर। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्में विराट कोहली आज पूरे 30 साल के हो गए। विराट ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। धीरे-धीरे वह टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाते गए और 10 सालों में कोहली एक 'विराट' खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। टेस्ट हो, वनडे या फिर टी-20, विराट दिनोंदिन नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे। कोई उन्हें 'रन मशीन' कहता है तो कोई 'चेज मास्टर', कोहली की बल्लेबाजी की खासियत है उनकी कंसिस्टेंसी। यही वजह है कि विराट के बल्ले से शतक पे शतक निकल रहे। आइए आज उनके शतकों के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.....

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने कितने शतक बनाए
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। डेब्यू मैच में सिर्फ 12 रन बनाने वाले कोहली इतने बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे, उस वक्त यह किसी ने नहीं सोचा था। मगर विराट ने कड़ी मेहनत और लगातार अच्छी परफॉर्मेंस के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने टेस्ट में 24 शतक और वनडे में 38 शतक बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन के बाद विराट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 शतक लगा चुके विराट टी-20 इंटरनेशनल में कोई शतक नहीं लगा पाए।

विदेशी धरती पर कोहली ने कितने शतक लगाए
विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो सिर्फ घर पर ही नहीं विदेशी धरती पर भी जमकर रन बनाते हैं। विराट के नाम भारत के बाहर कुल 3226 टेस्ट रन दर्ज हैं जिसमें 13 शतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो, कोहली ने विदेशी धरती पर 5949 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक निकले। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में विराट के नाम विदेशी जमीं पर 1398 रन दर्ज हैं, हालांकि वह कभी शतक नहीं लगा पाए।

विराट कोहली के कितने शतक बनाने पर टीम इंडिया मैच जीती
विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं। यही वजह है कि वह अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। विराट ने अपने दस साल के इंटरनेशनल करियर में शतक लगाकर भारत को कई मैच जिताए। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, वनडे में विराट ने 31 बार शतक लगाया और टीम इंडिया मैच जीती। अब टेस्ट की बात करें तो विराट द्वारा लगाए 11 शतकों में भारत मैच जीता। वहीं टी-20 में विराट ने अपनी पारी के दम कई मैच जीते मगर शतक का अभी भी इंतजार है।

किस टीम के खिलाफ कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन

वैसे तो विराट कोहली का बल्ला सभी टीमों के खिलाफ चलता है। मगर कुछ टीमें ऐसी हैं जिनके खिलाफ विराट जमकर रन बनाते हैं। टेस्ट में विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 1570 रन बनाए हैं। हालांकि सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 243 रनों की पारी खेली थी। अब वनडे की बात करें तो, कोहली ने सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाफ बनाए, उनके बल्ले से 2186 रन निकले। हालांकि हाईएस्ट उनका इंडिविजुअल स्कोर 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ आया था। अब रही बात टी-20 की तो विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने में मजा आता है। कोहली ने कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा 423 रन बनाए और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 90 रन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बना।

विराट कोहली ने भारत के किस ग्राउंड पर सेंचुरी नहीं बनाई
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई मैदानों पर मैच खेले और जमकर रन भी बनाए। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में कई ग्राउंड ऐसे हैं जहां विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला। टेस्ट में विराट ने मोहाली, अहमदाबाद, कानपुर, बंगलुरु, पुणे और कोच्चि में शतक नहीं लगाया। वहीं वनडे की बात करें तो बंगलुरु, अहमदाबाद, कोच्चि, कटक, इंदौर, हैदराबाद, राजकोट, वड़ोदरा, तिरुवनंतपुरम, मुंबई (बीएस) और ग्वालियर में कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला।

 


जानें कितनी गेंदें खेलकर कोहली बना पाए 10,000 रन
वेस्टइंडीज सीरिज से विराट कोहली को ओडीआई रैंकिंग में इतने प्वाइंट मिले

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari