भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली मैदान पर उतरे और रिकॉर्ड न बने। ऐसा असंभव सा लगता है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरु होने वाली टेस्‍ट सीरीज में कोहली बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वह नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह रिकॉर्ड सचिन पूरे करियर में नहीं बना सके।


नंबर वन की रेस में कोहलीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाली है। दोनों टीमों के कप्तान सीरीज जीतने की पूरी कोशिश तो करेंगे, साथ ही कोहली और स्मिथ के बीच नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बनने की होड़ भी लगी है। मौजूदा समय में स्टीव स्मिथ 933 रेटिंग्स के साथ नंबर एक पायदान पर हैं। वहीं कोहली 895 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। अगर कोहली का बल्ला इस सीरीज में चल गया तो वह 900 रेटिंग्स क्रॉस कर जाएंगे। और ऐसा करने वाले कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सुनील गावस्कर 916 रेटिंग्स प्राप्त कर चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर कभी 900 क्रॉस नहीं कर पाए, उनके करियर की सर्वाधिक रेटिंग 898 थी। अश्विन और जडेजा के बीच होगी लड़ाई
इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच भी इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनने की होड़ होगी। फिलहाल अश्विन 887 रेटिंग प्वाइंट के साथ आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। रवींद्र जडेजा 877 रेटिंग प्वाइंट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में आर अश्विन 406 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, वहीं, जडेजा उनसे एक स्थान नीचे चौ​थे स्थान पर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari